रोहित शर्मा ने कही यह बात
रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्टार स्पोर्ट्स की आलोचना करते हुए कहा कि क्रिकेटरों की जिंदगी में इतनी दखलंदाजी हो गई है कि कैमरे अब हमारे हर कदम और बातचीत को रिकॉर्ड कर रहे हैं, जो हम अपने दोस्तों और सहकर्मियों के साथ कर रहे है. ये बातें बातचीत प्रशिक्षण के दौरान या मैच के दिन गोपनीयता के बारे में भी होती हैं. रिकॉर्ड करने के लिए मना करने के बाद भी स्टार स्पोर्ट्स से मेरी बातचीत को रिकॉर्ड किया और फिर ऑन एयर भी किया. यह सरासर गोपनीयता का उल्लंघन है.
IPL 2024: ये 3 स्टार छोड़ सकते हैं मुंबई इंडियंस का साथ, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान का दावा
IPL 2024: तो क्या LSG में शामिल होंगे रोहित शर्मा, संजीव गोयनका के साथ तस्वीरें हो रही वायरल
केकेआर के सहायक कोच के साथ बातचीत हुई लीक
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि ये यारी चीजें एक दिन प्रशंसकों, क्रिकेटरों और क्रिकेट के बीच विश्वास को खत्म कर देगी. रोहित की यह नाराजगी उस घटना के बाद सामने आई है, जब वह कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ बातचीत कर रहे थे. उनकी चैट रिकॉर्ड की गई और बाद मे उसे ऑन एयर कर वायरल किया गया. इसके रोहित अपने भविष्य के प्लान के बारे में भी चर्चा कर रहे थे.
रोहित ने ऑडियो बंद करने का किया आग्रह
इसके कुछ दिन बाद रोहित को पूर्व एमआई और भारत टीम के साथी धवल कुलकर्णी के साथ अपनी बातचीत रिकॉर्ड करने से खासा नाराजगी थी. उन्होंने कैमरामैन को उस समय कहा भी कि ऑडियो रिकॉर्ड मत करो, वैसे ही तुमलोगों की रिकॉर्डिंग को सार्वजनिक करने से मेरी वाट लग गई है. स्टार स्पोर्ट्स द्वारा रिकॉर्ड की गई क्लिप में रोहित ने कहा कि भाई ऑडियो बंद करो. एक ऑडियो ने मेरा वाट लगा दिया. (भाई कृपया ऑडियो बंद कर दें, एक ऑडियो ने पहले ही मेरे लिए चीजें मुश्किल कर दी हैं.