IPL 2024: जीत दर्ज करने के बाद यशस्वी जायसवाल ने ये कहा
मैच में जीत दर्ज करने के बाद यशस्वी जायसवाल ने कहा, ‘आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, मुझे शुरू से ही बहुत मजा आया और मैंने यह सुनिश्चित किया कि मैं गेंद को ठीक से देख रहा हूं और उचित क्रिकेट शॉट्स खेलता रहूं. मैं वह करने की कोशिश कर रहा हूं जो मैं अच्छा कर सकता हूं, कुछ दिन यह अच्छा होता है और कुछ दिन नहीं, मैं ज्यादा नहीं सोच रहा हूं.’ अपनी बातों को आगे रखते हुए यशस्वी ने कहा, ‘मैं अपने सभी वरिष्ठों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिस तरह से उन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया. मैं राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन और विशेष रूप से सांगा सर और संजू भाई को मुझे अवसर देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं बाहर जाता हूं और अभ्यास सत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ देता हूं और आज मैं बहुत खुश हूं.’
IPL 2024: जीत का श्रेय सभी खिलाड़ियों को जाना चाहिए: संजू सैमसन
मैच में जीत दर्ज करने के बाद टीम के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, ‘इसका श्रेय सभी खिलाड़ियों को जाना चाहिए. पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की. बीच में बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने अविश्वसनीय खेल दिखाया. लेकिन जिस तरह से हमने वापसी की उससे हमने गेम जीत लिया. विकेट थोड़ा सूखा लग रहा था. लेकिन जब रोशनी आई और रात में ठंड बढ़ती है, तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना बेहतर हो गया. लोग इस बात को लेकर काफी पेशेवर हैं कि ब्रेक मिलने पर क्या करना है. मुझे नहीं लगता कि जायसवाल को किसी से सलाह की जरूरत है. वह बहुत आश्वस्त है.’
IPL 2024: बेहद खराब रही मुंबई की शुरुआत
मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही. पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पारी के पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए. उन्होंने केवल 6 रन बनाए. ईशान किशन के लिए आज फिर एक खराब दिन था. यह बाएं हाथ का बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सका. तीन गेंद का सामना करने के बाद किशन संदीप शर्मा की गेंद पर संजू सैमसन को कैच थमा बैठे. सूर्यकुमार यादव से आज बहुत उम्मीदें थी, लेकिन टी20 इंटरनेशनल का नंबर वन बल्लेबाज भी मुंबई के लिए कुछ नहीं कर सका. सूर्या 8 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई के तीनों धाकड़ बल्लेबाज पावर प्ले में पवेलियन वापस लौट गए. तिलक वर्मा ने मुंबई की पारी को आगे बढ़ाया और अर्धशतक जड़ा.
IPL 2024: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन) : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
इंपैक्ट प्लेयर: जोस बटलर, केशव महाराज, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, टॉम कोहलर-कैडमोर.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन) : ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह.
इंपैक्ट प्लेयर: नुवान तुषारा, आकाश मधवाल, नमन धीर, शम्स मुलानी, डेवाल्ड ब्रेविस.