IPL 2024: भारत में अभी हर तरफ क्रिकेट का माहौल छाया हुआ है. सभी की जुबान पर अपनी टीम और अपने पसंदीदा खिलाड़ी का नाम है. जैसा की हम सभी जानते हैं कि एमएस धोनी जो कि अपनी टीम चेन्नई की तरफ से खेल रहे हैं और विराट कोहली अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ हैं. दोनों टीमों के बीच इस सीजन का पहला मुकाबला खेला गया और मुकाबले में चेन्नई की टीम ने बाजी मारी थी. वहीं बात करें, एमएस धोनी और विराट कोहली कि दोस्ती की तो, दोनों ही काफी अच्छे मित्र हैं. मैच से पहले ये देखने को मिला. क्या आप सभी को ये पता है कि इन दोनों के अलावा उनकी पत्नियां भी काफी अच्छी मित्र हैं और उन दोनों का बहुत पुराना नाता है. बता दें, साक्षी धोनी और अनुष्का शर्मा असम के एक स्कूल में सहपाठी थीं. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने मार्गेरिटा में सेंट मैरी स्कूल में पढ़ाई की थी, उसी स्कूल में साक्षी ने भी पढ़ाई की है. एक तस्वीर में अनुष्का और साक्षी को अपने सहपाठियों के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें