IPL 2024: जीत के बार हेटमायर ने ये कहा
मैच में अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद शिमरोन हेटमायर ने कहा, ‘यह सिर्फ अभ्यास के कारण संभव है, मैं नेट सत्र पर यथासंभव प्रयास करता हूं. मैं छक्के मारने की पूरी कोशिश करता हूं. मुझे खुशी है कि मैंने आज अपनी टीम की मदद की.’ अपनी बातों को आगे रखते हुए शिमरोन हेटमायर ने कहा, ‘शुरुआती दो गेंद के बाद दबाव बन गया था लेकिन फिर मैंने गेंद को यथासंभव दूर मारने की कोशिश की. ‘उन्होंने तीसरी गेंद पर छक्का और चौथी गेंद पर दो रन लेने के बाद क्रीज पर साथी बल्लेबाज ट्रेंट बोल्ट से एक रन भागने के लिए तैयार रहने को कहा था. बकौल हेटमायर, ‘मैंने ट्रेंट बोल्ट से कहा कि ओवर की पांचवीं गेंद पर अगर मौका मिला तो एक रन भागने से संकोच मत करना क्योंकि इससे मैच बराबरी पर छूटता और टीम के पास सुपर ओवर में जीतने का मौका रहता.’ हेटमायर ने हालांकि छक्का मारकर टीम को जीत दिला दी. साल 2020 से राजस्थान और पंजाब के बीच 8 मुकाबले खेले गए. राजस्थान ने 6 जबकि पंजाब ने 2 मैच जीते.
IPL 2024: राजस्थान अब भी टॉप पर
राजस्थान रॉयल्स ने अपने इस छठे मुकाबले में जीत दर्ज कर अंक तालिका में अपनी टॉप पॉजिशन बरकरार रखी है. टीम अब पांच जीत के साथ 10 अंक लेकर टॉपर है. वहीं, पंजाब को भी कोई खास नुकसान नहीं हुआ है. टीम अपने आठवें स्थान पर बरकरार है. लेकिन एक बात है. टीम को अपने नियमित कप्तान शिखर धवन की कमी खली है. धवन होते हो समीकरण कुछ और होता. सैम कुरेन एक कप्तान के रूप में अपने जिम्मेदारियों पर खरे नहीं उतरे. पंजाब अपने होम ग्राउंड में यह मुकाबला नहीं जीत पाई.
IPL 2024: तेज शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाई पंजाब
पंजाब किंग्स की पारी की शुरुआत काफी तेज रही और पहले तीन ओवरों में 26 रन बने. चोटिल कप्तान शिखर धवन की जगह आए अथर्व ताइदे ने तेज गेंदबाज कुलदीप सेन पर दो चौके लगाए. हालांकि, जल्द ही इस रन गति पर ब्रेक लग गया, क्योंकि तेज गेंदबाज आवेश खान की गेंद पर टाइड का गलत समय पर किया गया पुल सर्कल के अंदर सेन के हाथों में समा गया.