IPL 2024 का 50वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए सात बजे मैदान में आएंगे. वहीं बात करें, इस सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन की तो, राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन इस सीजन कमाल का रहा है. राजस्थान ने इस सीजन में अभी तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं जिसमें से टीम को 8 मुकाबलों में जीत और 1 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा हैं. आठ जीत और एक हार के साथ राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर काबिज है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन भी इस सीजन में अच्छा रहा है. हैदराबाद ने भी इस सीजन में अभी तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को 5 मुकाबले में जीत और 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. पांच जीत और चार हार के साथ सनराइजर्स हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल पर पांचवें स्थान पर काबिज है. सनराइजर्स हैदराबाद आज मैच में जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल पर अपनी जगह बेहतर करना चाहेगी. वहीं राजस्थान रॉयल्स इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पूरी तरफ से पक्की करना चाहेगी. मैच से पहले चलिए जानते हैं, हैदराबाद के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
संबंधित खबर
और खबरें