IPL 2024 में एमएस धोनी सभी के आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं. संभावना जताई जा रही है कि यह आईपीएल एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. जिसे देखते हुए सभी चाहते हैं कि वह एमएस धोनी को बल्लेबाजी और विकेट के पीछे से गिल्लियां उड़ते और छलांग लगाकर नामुमकिन कैच पकड़ते हुए देख सके. एमएस धोनी भी अपने फैंस को निराश नहीं कर रहे हैं. वह हर वह चीज करके दिखा रहे हैं. जो उनके फैंस चाहते हैं. एमएस धोनी इस सीजन में खेलते हुए शुरुआती मुकाबलों में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. वहीं उन्होंने विकेट के पीछे से छलांग लगाकर कैच भी पकड़ा. मगर पंजाब के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में एमएस धोनी काफी देर से यानी नौवीं नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए और पहली ही गेंद पर अपना विकेट दे बैठे. जिसके बाद उनको काफी ट्रोल भी किया गया. हरभजन से लेकर इरफान पठान तक उनसे काफी नाराज नजर आए. वहीं मैच के बाद ये बात निकल के सामने आई की एमएस धोनी अपने पैरों के दर्द से जूझ रहे हैं. जिसकी वजह से वह बल्लेबाजी के लिए जल्द मैदान में नहीं आ रहे हैं. अब सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एमएस धोनी की फिटनेस पर बात की और कहा कि टीम प्रबंधन पूर्व कप्तान की फिटनेस को लेकर बहुत सतर्क है और जानता है कि वह टीम को क्या दे सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स आज शाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जीटी से भिड़ेगी. तो मैच से पहले चलिए जानते हैं, एमएस धोनी के हेल्थ अपडेट के बारे में.
संबंधित खबर
और खबरें