IPL 2024: परिवार के साथ बिताई छुट्टी
जिस समय विराट कोहली ब्रेक पर थे उसी समय खबरें आ गई थी कि वह विदेश में अपने परिवार के साथ हैं. अब विराट ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. उन्होंने कहा कि हम देश में नहीं थे. हम एक ऐसी जगह पर थे जहां लोग हमें पहचान नहीं रहे थे. एक परिवार के रूप में एक साथ समय बिताना काफी अच्छा था. मेरे और मेरे परिवार के लिए यह एक अवास्तविक अनुभव था. परिवार के साथ समय बिताने के अवसर के लिए भगवान का काफी आभारी हूं.
IPL 2024: अनुष्का शर्मा से फोन पर बात करते हुए नजर आए VIRAT KOHLI, देखें वीडियो
IPL 2024: टी20 में अपने भविष्य पर विराट की राय
हम जैसे लोगों को सड़क पर एक अनजान व्यक्ति की तरह चलना और पहचाना न जाना एक अद्भुत अनुभव है. मैच के बाद बातचीत के दौरान कोहली ने सबसे छोटे प्रारूप में अपने भविष्य के बारे में भी बात की. उन्होंने उन लोगों पर तीखा हमला बोला, जिन लोगों को लगता है कि कोहली टी20 के लायक नहीं हैं. उन्होंने चुटीली मुस्कान के साथ कहा कि मुझे पता है कि जब टी20 क्रिकेट की बात आती है तो मेरा नाम अब दुनिया के विभिन्न हिस्सों में खेल को बढ़ावा देने से जुड़ा है. मुझे लगता है कि मुझे अब भी यह पता है.
IPL 2024: अपने खेल के बारे में विराट ने कही यह बात
विराट ने कहा कि मैं अब इस सब चीजों को दिमाग में लेकर नहीं खेलता. मैं यह वादा कर सकता हूं कि मैं आता रहूंगा और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करता रहूंगा. मैच के बारे में विराट ने कहा कि मैं टीम को शानदार शुरुआत देने की कोशिश करता हूं. अगर विकेट गिरते हैं, तो आपको आकलन करना होगा. यह सामान्य सपाट पिच नहीं थी. निराश हूं कि मैं खेल खत्म नहीं कर सका. गेंद स्लॉट में थी, लेकिन बाद में कट गई और मेरा विकेट गिर गया.