IPL 2024: विराट ने किया दर्शकों को किया शांत
बता दें, मैच के दौरान हुआ यूं कि जब मुंबई इंडियंस की पारी के 12वें ओवर के दौरान हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे तो पूरा वानखेड़े स्टेडियम उनके खिलाफ हूटिंग करने लगा. ऐसा पहली दफा नहीं हुआ है. मुंबई इंडियन का कप्तान बनने के बाद लगभग सभी मैचों में हार्दिक को हूटिंग का सामना करना पड़ा है. जिसका विरोध एक दफा रोहित शर्मा भी कर चुके हैं. मगर अब कोहली ने एक इशारे में वानखेड़े के फैंस को शांत कर सभी का दिल जीत लिया है. कोहली ने हार्दिक पांड्या के खिलाफ हो रही हूटिंग को यह कहकर शांत किया कि वो भारतीय खिलाड़ी है, उसे चीयर करो. वीडियो में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है कि विराट दर्शकों को इशारे में कह रहे हैं कि हार्दिक भारतीय टीम का हिस्सा हैं. हूटिंग करने की जगह उन्हें चीयर करें. जिसके बाद विराट कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
IPL 2024: बुमराह ने चटकाए महत्वपूर्ण विकेट
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, सौरव चौहान और विजय कुमार वैश्य को आउट करके अपने आईपीएल करियर में दूसरा पांच विकेट लेने का कारनामा पूरा किया. मैच के दौरान दो अलग-अलग मौकों पर वह हैट्रिक लेने के करीब थे. हालांकि, ऐसा नहीं हो सका, लेकिन उन्होंने पांच विकेट अपने नाम जरूर किया. इस उपलब्धि के बाद रोहित शर्मा के साथ बुमराह का जश्न वायरल हो गया है. बुमराह को इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
IPL 2024: जीत नहीं पाया आरसीबी
बुमराह ने कहा कि अच्छे और बुरे दिनों के साथ बहुत ऊपर या बहुत नीचे नहीं जाना चाहता. यह खेल एक महान स्तर का है. कड़ी मेहनत करना जारी रखना चाहता हूं. बता दें कि आईपीएल 2024 में अब तक के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ बुमराह के पांच विकेट के बावजूद आरसीबी 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाने में कामयाब रहा. फाफ डू प्लेसिस 61 रन के साथ शीर्ष स्कोरर रहे. उनके बाद रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक ने भी अर्धशतक जड़े. लेकिन आरसीबी यह मुकाबला हार गया.