IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला शतक जड़ दिया है. कोहली सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर आए और आते ही धुआंधार बल्लेबाजी शुरू कर दी. उन्होंने नाबाद 113 रनों की पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर अपने होम ग्राउंड सवाई मान सिंह स्टेडियम में आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर आए और दोनों छोर से करार प्रहार करने लगे. आरसीबी को पहला झटका 14वें ओवर में लगा. तब तक इस सलामी जोड़ी ने टीम के लिए 125 रन जोड़ लिए थे. युजवेंद्र चहल ने डुप्लेसी को जोस बटलर के हाथों कैच कराया.
संबंधित खबर
और खबरें