IPL 2024: सूर्यकुमार यादव कब करेंगे मैदान पर वापसी, बीसीसीआई ने दिया हेल्थ अपडेट

IPL 2024: दुनिया के पहले नंबर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव जल्द ही आईपीएल में खेलते नजर आएंगे. बीसीसीआई ने उनका हेल्थ अपडैट दिया है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि वह कुछ और मैच से बाहर रह सकते हैं.

By Agency | March 28, 2024 8:00 PM
feature

IPL 2024: दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं और आईपीएल के कुछ और मैचों में नहीं खेल पाएंगे. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) उनकी प्रगति पर नजर रखे हुए है. मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले सूर्यकुमार मौजूदा सत्र में अब तक कोई मैच नहीं खेल पाए हैं और उनकी टीम को दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्र ने कहा, ‘सूर्यकुमार काफी अच्छी प्रगति कर रहे हैं और काफी जल्द मुंबई इंडियंय की ओर से वापसी करेंगे. शुरुआती दो मैच में नहीं खेल पाने के बाद हालांकि उसे कुछ और मुकाबलों से बाहर रहना पड़ सकता है.’

IPL 2024: कुछ और मैचों से गायब रहेंगे सूर्या

मुंबई इंडियंस को सूर्यकुमार यादव की कमी खल रही है लेकिन बीसीसीआई इस आक्रामक बल्लेबाज की फिटनेस को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता क्योंकि जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप में उनके बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद है. सूत्र ने कहा, ‘बीसीसीआई के लिए मुख्य चिंता यह है कि वह टी20 विश्व कप में खेलने की राह पर हैं या नहीं और वह इस स्थिति में है.’ मैदान के चारों तरफ शॉट खेलने की क्षमता के लिए 33 साल के सूर्यकुमार की तुलना कई बार दक्षिण अफ्रीका के संन्यास ले चुके दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से होती है.

IPL 2024, RCB vs KKR: विराट कोहली से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद, दोनों टीमों को जीत की जरूरत

IPL 2024: टी-20 में सूर्या का स्ट्राइक रेट 171.55

उन्होंने इस प्रारूप में 171.55 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. सूर्यकुमार ने भारत के लिए 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में चार शतक की मदद से 2141 रन बनाए हैं. मुंबई इंडियंस की टीम सोमवार को मुंबई में अपने पहले घरेलू मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी. मुंबई इंडियंस ने अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था. उस मैच में मुंबई गुजरात 6 रन से हारा था. दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई को 31 रनों से हराया था.

IPL 2024: मुंबई इंडियंस की टीम

मुंबई इंडियंस टीम : ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, टिम डेविड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), शम्स मुलानी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड, नमन धीर, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, आकाश मधवाल, नुवान तुषारा, क्वेना मफाका.

IPL 2024: हार्दिक को देख मलिंगा ने छोड़ी अपनी कुर्सी, फैंस का फूटा गुस्सा
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version