IPL 2024 का फीवर सर चढ़ के बॉल रहा है. खेले जा रहे सभी मुकाबले में लगातार कोई ना कोई रिकॉर्ड टूट रहे हैं और बन रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ इस सीजन में डेब्यू करने वाले युवा खिलाड़ी भी अपने प्रदर्शन से सभी को अपना कायल बना रहे हैं. वहीं बुधवार को खेले गए मुकाबले में कोलकाता के तरफ से अपना डेब्यू मुकाबला खेलने उतरे अंगकृष रघुवंशी ने कमाल की पारी खेली. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में अपना पहला अर्धशतक जड़ा. बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 27 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 54 रन बनाए. रघुवंशी ने अपना पचासा 25 गेंदों में ही पूरा कर लिया था. जिसे देखकर बॉलीवुड के ‘किंग खान’ भी उनके सम्मान में खड़े हो गए. सिर्फ 18 साल के अंगकृष रघुवंशी का वैसे तो आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर आईपीएल डेब्यू हो चुका था, लेकिन बैटिंग करने का पहला मौका बुधवार रात मिला.
संबंधित खबर
और खबरें