IPL 2024 में गुरुवार को 17वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. मुकाबले में पंजाब किंग्स ने शानदार जीत दर्ज की. पंजाब के तरफ से किसी खिलाड़ी ने सबसे अधिक सुर्खियां बटोरी तो वो हैं शशांक सिंह. मुकाबले में शशांक सिंह ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल कर गुजरात टाइटंस की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. बता दें, इस खिलाड़ी को अपनी टीम में खरीदने के बाद पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा काफी पछता रही थी. मगर इसी बल्लेबाज ने टीम को जीत दिला कर पंजाब की लाज बचा ली. शशांक का बल्ला अहमदाबाद में तब बोला जब शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो जैसे बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए थे. शशांक की ताबड़तोड़ अर्धशतक के बदौलत टीम ने तीन विकेट से मैच को जीत लिया.
संबंधित खबर
और खबरें