IPL 2024 में शुक्रवार को बड़ा मुकबला देखने को मिला. शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने सामने थे. मुकाबले में चेन्नई को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई का आईपीएल 2024 की दूसरी हार थी. चेन्नई को इससे पहले दिल्ली के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. बता दें, हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने कमाल की पारी खेली. सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा आईपीएल 2024 में गजब की फॉर्म में चल रहे हैं. वह टीम को धुआंधार शुरुआत देकर पावरप्ले में ही विपक्षी टीम को अकेले दम पर बैकफुट पर धकेलने का काम कर रहे हैं. बता दें, अभिषेक ने 12 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए. इनकी पारी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और टीम को लक्ष्य का पीछा करने में मदद दिलाई. हालांकि उनके गुरु युवराज सिंह इसके बावजूद अभिषेक की परफॉर्मेंस से खुश नहीं हैं. दरअसल बात ये है कि अभिषेक अपने फॉर्म कि वजह से टीम को शानदार शरुआत तो दे रहे हैं, पर बड़ी पारी खेले नहीं खेल पा रहे हैं. इस दौरान वह एक ही बार 50 रन का आंकड़ा पार कर पाए. चेन्नई के खिलाफ भी उन्होंने टीम को शानदार शुरुआत तो दिया मगर अर्धशतक बनाने से चूक गए.
संबंधित खबर
और खबरें