लंच में केवल एक केला और डिनर में चार विकेट, अश्विनी कुमार के डेब्यू की कहानी, किसकी ट्रिक से किए शिकार खुद किया बयां 

IPL 2025 Ashwini Kumar: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की. डेब्यू मैच में अश्विनी कुमार ने 4 विकेट झटककर मुंबई की जीत की नींव रखी. हार्दिक पांड्या की टीम के इस युवा गेंदबाज का प्रदर्शन मैच का सबसे बड़ा हाईलाइट रहा.

By Anant Narayan Shukla | April 1, 2025 10:45 AM
an image

IPL 2025 Ashwini Kumar: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के सीजन में पहली जीत का स्वाद चखा. केकेआर के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में हार्दिक पांड्या की ब्रिगेड ने कोलकाता को 8 विकेट से करारी शिक्स्त दी. आईपीएल के 18वें सीजन के 12वें मैच में मुंबई ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए, लेकिन सबसे जबरदस्त बदलाव रहा अश्विनी कुमार नाम के सितारे का. बाएं हाथ के गेंदबाज ने कोलकाता की बल्लेबाजी लाइन अप को तहस नहस कर दिया. डेब्यू मैच में ही चार विकेट लेकर उन्होंने एमआई की जीत की नींव पहले ही रख दी. लेकिन उनके डेब्यू मैच की कहानी में थोड़ा ट्विस्ट भी रहा. Ashwini Kumar On dream Debut.

शास्त्री ने मिड-इनिंग्स इंटरव्यू में अश्वनी से पूछा, “यह तुम्हारा पहला मैच है. आईपीएल इतिहास में किसी भी भारतीय गेंदबाज ने डेब्यू पर चार विकेट नहीं लिए हैं. तुमने लंच में क्या खाया था?” अश्वनी ने जवाब दिया, “लंच तो किया ही नहीं था. बस एक केला खाकर आ गया था क्योंकि दबाव इतना था कि भूख ही नहीं लगी थी.” इस पर शास्त्री ने मजाकिया अंदाज में कहा, “बहुत जबरदस्त! हमेशा अपने बैग में एक केला रखना.”

अश्विनी ने पारी के मध्य में दिए गए साक्षात्कार में कहा, “मुझे यहां खेलना अच्छा लगा. मैं दबाव में था, लेकिन टीम के माहौल ने मुझे बेहतर महसूस कराया. मुझे यह वास्तव में अच्छा लगा. मैंने थोड़ी योजना बनाई थी, लेकिन लेकिन हार्दिक भाई ने मुझे से अपने पहले मैच का आनंद उठाने को कहा. साथ ही कहा कि मैं वैसे ही गेंदबाजी करूं, जैसी मैं करता आया हूं.” Ashwini Kumar Credits Hardik Pandya for Bowling Excellence.

IPL 2025 KKR vs MI: अश्वीनी के लिए यह एक ड्रीम डेब्यू की तरह रहा. उन्होंने पहले ही मैच में अजिंक्य रहाणे को पहली ही गेंद पर आउट कर दिया. इसके बाद उन्होंने रिंकू सिंह, मनीष पांडेय और आंद्र रसेल का विकेट चटकाया. वे अपने आईपीएल डेब्यू मैच में किसी भी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने. हालांकि इसके लिए उन्होंने हार्दिक पांड्या को भी क्रेडिट दिया. उन्होंने कहा कि हार्दिक भाई ने मुझे शॉर्ट पिच और शरीर पर गेंद डालने को कहा और स्थिति ने मुझे विकेट दिलाया. मेरे गांव में हर कोई देख रहा था. वे मेरे पदार्पण का इंतजार कर रहे थे और भगवान की कृपा से मुझे आज रात मौका मिला.”

वहीं इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर के लिए सबसे बुरा आगाज रहा.  ट्रेंट बोल्ट के कहर के बाद दीपक चहर ने भी दूसरा झटका दिया. लगातार गिरते विकेटों से कोलकाता 20 ओवर में 116 रन ही बना सका. छोटे से लक्ष्य को मुंबई ने 12.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. रियान रिकल्टन की तेज तर्रार पारी और फिर अंत में सूर्यकुमार यादव के धुआंधार पारी की बदौलत 121 रन बनाकर जीत. इस जीत के साथ मुंबई पॉइंट्स टेबल में भी ऊपर चढ़ा है.  

PBKS vs LSG Head to Head Record: श्रेयस-ऋषभ में होगी भिड़ंत, ऐसा रहा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड

धोनी के साथ फोटो और तीन शब्द, CSK की निराशा के दौर के बीच रवींद्र जडेजा की पोस्ट, जानें क्या कहा

‘मैं थोड़ा नर्वस…’ KKR पर कहर ढाने के बाद बोले अश्विनी कुमार, फैंस से भी कर दिया एक वादा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version