IPL 2025: सोमवार के मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुका है. उनकी इस हार का असर सीधा प्लेऑफ की रेस में बचे हुए दो दावेदारों पर पड़ा है. अब जब LSG दौड़ से बाहर हो गई है तो मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच घमासान युद्ध का शंख बज चुका है. रविवार को हुए डबल हेडर के दूसरे मुकाबले के बाद गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना स्थान प्लेऑफ में सुनिश्चित कर लिया था. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब केवल एक स्थान बचा है. पहले इस स्थान के लिए तीन दावेदार थे पर अब जब LSG दौड़ से बाहर हो चुकी है तो बचे हुए स्थान के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने आपस में जंग छेड़ दी है.
यह हैं दोनों टीमों के आंकड़े
मुंबई इडियंस:
पॉइंट्स: 14
बचे हुए खेल: vs दिल्ली कैपिटल्स, vs पंजाब किंग्स
अगर मुंबई अपने बचे हुए दो खेल जीत लेती है तो उनके पास कुल 18 पॉइंट हो जाएंगे और वे आराम से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाइ कर जाएंगे. अगर MI सिर्फ दिल्ली के खिलाफ भी अपना मैच जीत लेती है तो वह बिना किसी परेशानी प्लेऑफ में जा सकती है. हालांकि अगर मुंबई अपने बचे हुए दोनों खेल हार जाती है तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी.
दिल्ली कैपिटल्स
पॉइंट्स: 13
बचे हुए खेल: vs मुंबई इंडियंस, vs पंजाब किंग्स
DC अगर अपने बचे हुए दो खेल जीत जाती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. लेकिन अगर DC को MI के सामने हार का सामना करना पड़ा तो वह रेस से बाहर हो जाएंगे और MI प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. हालांकि अगर DC मुंबई से जीत जाती है पर पंजाब से हार जाती है तो उनका प्लेऑफ में पहुंचना इस बात पर निर्भर करेगा कि मुंबई और पंजाब के मुकाबले में मुंबई हार रही है कि नहीं.
IPL 2025 समीकरण नंबर 1: DC vs MI, 21 मई
दिल्ली और मुंबई के बीच 21 मई को होने वाला मैच प्लेऑफ के आखिरी स्थान को सुनिश्चित करेगा. अगर DC यह मैच हार जाती है तो मुंबई सीधा टॉप 4 में पहुंच जाएगी और DC प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी.
अगर DC जीत जाती है तो उनके पास MI से एक पॉइंट ज्यादा होगा और वह फायदे में रहेंगे.
IPL 2025 समीकरण नंबर 2: पंजाब किंग्स की भूमिका
अगर 21 मई को दिल्ली MI को हरा देती है तो प्लेऑफ के आखिरी स्थान का निर्णय पंजाब किंग्स के मैचों से होगा. DC और MI दोनों ही अपने आखिरी खेलों में पंजाब से भिड़ने वाली हैं.
24 मई, PBKS vs DC: अगर DC यह मैच भी जीत लेती है तो वह अपना स्थान प्लेऑफ में सुनिश्चित कर लेगी. पर अगर वह हार जाती है तो आखिरी स्थान का निर्णय इस बात पर होगा की MI और PBKS के मैच में कौन जीत रहा है.
26 मई MI vs PBKS: अगर दिल्ली पंजाब से हार जाती है तो MI को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना होगा. हालांकि अगर MI यह मैच हार जाती है तो DC की टीम टॉप 4 में पहुंचकर प्लेऑफ में अपना स्थान सुनिश्चित कर लेगी.
रिपोर्ट : ऋषिका पोद्दार
ये भी पढ़ें…
कौन बनेगा IPL 2025 का चैंपियन? 65% लोगों की पसंद एक टीम, धोनी के संन्यास पर 73% ने दिया ये जवाब
IPL 2025 का क्वालिफायर, एलिमिनेटर और फाइनल यहां खेला जाएगा, सामने आई बड़ी अपडेट