शतक पूरा करने के बाद अभिषेक ने “This one is for Orange Army” (यह ऑरेंज आर्मी के लिए है) लिखा एक हाथ से बना नोट कैमरे की तरफ दिखाया, जिसे बाद में एसआरचे के ऑफिशियल X (पहले ट्विटर) हैंडल पर भी पोस्ट किया गया. इस भावुक पल ने फैंस का दिल जीत लिया. क्रिकेट के दिग्गजों ने अभिषेक की इस पारी की जमकर तारीफ की. वहीं सचिन तेंदुलकर ने लिखा, “अभिषेक की जबरदस्त हैंड स्पीड और गेंद के नीचे जाकर उसे मीलों दूर भेजने की कला देखना लाजवाब था. ये पारी इतिहास में दर्ज हो गई है. ऐसे ही खेलते रहो!”
अभिषेक शर्मा की पारी में बने रिकॉर्ड
फॉर्म की तलाश कर रहे अभिषेक ने आखिरकार लय पा ली और पंजाब की गेंदबाजी को निशाने पर लेते हुए एक ऐतिहासिक पारी खेली. पंजाब किंग्स ने वापसी की कोशिश की, लेकिन अभिषेक की मार ने उन्हें पूरी तरह बैकफुट पर डाल दिया. यह पारी SRH के अभियान में एक टर्निंग पॉइंट साबित हुई. इस पारी के साथ अभिषेक शर्मा ने आईपीएल इतिहास में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बना डाला.
उन्होंने केएल राहुल (132 रन, RCB के खिलाफ IPL 2020) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. कुल मिलाकर यह आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है – सिर्फ क्रिस गेल (175*, RCB बनाम पुणे वारियर्स 2013) और ब्रेंडन मैक्कुलम (158*, KKR बनाम RCB 2008) से पीछे. अभिषेक ने अपनी पारी के 116 रन बाउंड्रीज से बनाए, जो SRH की ओर से एक पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री रन का रिकॉर्ड है (पहले यह रिकॉर्ड जॉनी बेयरस्टो के नाम 90 रन था). उन्होंने एक पारी में SRH की ओर से सबसे ज्यादा 10 छक्के लगाकर डेविड वॉर्नर (8 छक्के) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
PBKS vs SRH मैच का हाल
वहीं इस मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. प्रियांश आर्या (13 गेंदों में 36 रन, दो चौके और चार छक्के) और प्रभसिमरन सिंह (23 गेंदों में 42 रन, सात चौके और एक छक्का) ने तेज शुरुआत दी. फिर कप्तान श्रेयस अय्यर (36 गेंदों में 82 रन, छह चौके और छह छक्के) और अंत में मार्कस स्टॉइनिस (11 गेंदों में नाबाद 34 रन, एक चौका और चार छक्के) ने स्कोर को ऊंचा पहुंचाया.
246 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक और हेड ने पहले विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी की. हेड के आउट होने के बाद अभिषेक ने रफ्तार बनाए रखी और हेनरिक क्लासेन (21*) व ईशान किशन (9*) ने मैच को खत्म किया. यह आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज़ है. पहला रिकॉर्ड 262 रन का है, जो पंजाब ने पिछले साल डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ हासिल किया था.
PBKS vs SRH मैच की वो एक गेंद, जिसने बदल दी अभिषेक शर्मा की किस्मत, पलट गया सारा खेल
जयपुर में भिड़ेंगे रॉयल्स; कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज? बरसेंगे रन या आएगा विकेटों का पतझड़