IPL 2025 PBKS vs SRH: आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ऐसा महामुकाबला देखने को मिला, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. मोहाली के मैदान पर दोनों टीमों ने रनों की बारिश कर दी और कुल मिलाकर 492 रन बन गए. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर के तूफानी अर्धशतक और मार्कस स्टोइनिस की तेजतर्रार पारी की मदद से 245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लेकिन इस स्कोर के आगे जो तूफान आया, उसने सभी को चौंका दिया. अभिषेक शर्मा ने मात्र 40 गेंदों पर ही शतक जड़कर किंग्स के स्कोर को बौना साबित कर दिया. अपने शतक के बाद उन्होंने इस शानदार पारी के बारे में बात की.
अभिषेक ने कहा कि ये उनके लिए बेहद खास दिन था, क्योंकि पिछली कुछ पारियों में वो रन नहीं बना पा रहे थे. उन्होंने कप्तान और टीम प्रबंधन का धन्यवाद किया, जिन्होंने मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया. ट्रेविस हेड के साथ तालमेल, विकेट की स्थिति और शॉट्स की योजना पर भी उन्होंने खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने अपने माता-पिता, युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव का भी आभार जताया, जिन्होंने मुश्किल वक्त में उन्हें हौसला दिया. Abhishek Sharma Statement after Amazing Century.
मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में उन्होंने कहा, किसी भी खिलाड़ी के लिए उस फॉर्म से गुजरना आसान नहीं है. टीम और कप्तान का विशेष उल्लेख, बल्लेबाजों को बहुत सरल संदेश, हालांकि मैं अच्छा नहीं कर रहा था. ट्रैविस के साथ बात हुई और यह हम दोनों के लिए एक खास दिन था. मैं विकेट के पीछे कभी कुछ नहीं खेलता, मैं कुछ शॉट आजमा रहा था क्योंकि मैं इस विकेट के आकार और उछाल के कारण कुछ शॉट बनाना चाहता था. पूरी टीम मेरे माता-पिता का इंतजार कर रही है.”
माता पिता टीम के लिए भाग्यशाली
अपना शतक पूरा करने के बाद अभिषेक ने जेब से पर्ची निकाली, जिसमें उन्होंने इस पारी को अपनी टीम के फैंस को समर्पित किया. यह मैच देखने के लिए अभिषेक के माता पिता भी मौजूद थे. उन्होंने कहा, “वे (माता-पिता) टीम और ऑरेंज आर्मी के लिए बहुत भाग्यशाली हैं. हमने कुछ भी बात नहीं की, हम सिर्फ अपना स्वाभाविक खेल दिखाना चाहते थे. यह बहुत खास था और मैं सोच रहा था कि मैं हार का सिलसिला तोड़ना चाहता हूं, एक खिलाड़ी और एक युवा खिलाड़ी के तौर पर यह बहुत कठिन था, लेकिन टीम का मूड बहुत अच्छा था. युवी (पाजी) (Yuvraj Singh) का विशेष उल्लेख, मैं उनसे बात कर रहा हूं और सूर्यकुमार यादव का भी धन्यवाद. मैं उनके संपर्क में हूं और वे मेरे लिए हमेशा मौजूद रहे हैं.” Abhishek Sharma Thanks Suryakumar Yadav.
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ओपनर अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने 171 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर पंजाब को मैच से बाहर कर दिया. खासकर अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों में 141 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 10 छक्के शामिल थे. इस शतक ने न सिर्फ मैच की दिशा पलटी, बल्कि अभिषेक को भी फिर से लाइमलाइट में ला खड़ा किया. इस जीत से सनराइजर्स का चार मैचों से चला आ रहा हार का सिलसिला रुका और वह पॉइंट्स टेबल में उछलकर सीधे आठवें नंबर पर आ गई, जो अब तक 10वें पर थी.
बीच मैच कंगारू फाइट! मैक्सवेल से भिड़े ट्रेविस हेड, बीच बचाव को उतरे अंपायर
अभिषेक शर्मा ने बल्ले से लिखा इतिहास, शानदार शतक से बना दिए तीन गजब के रिकॉर्ड, लिस्ट देखें