27.1 C
Ranchi
Advertisement

अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, IPL इतिहास में मैक्सवेल और रसेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर मचाया तहलका

IPL 2025 Abhishek Sharma Record: आईपीएल 2025 के अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रनों से हराकर दमदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने इतिहास रचते हुए ग्लेन मैक्सवेल और आंद्रे रसेल का रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

IPL 2025 Abhishek Sharma Record: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का सफर कोलकाता के खिलाफ मैच से समाप्त हो गया. असल में यह इस सीजन दोनों टीमों का आखिरी मैच था, जिसमें एसआरएच ने बाजी मारते हुए 110 रनों से जीत हासिल की. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक खास मुकाम हासिल किया है, वह लगातार दो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले अकेले बल्लेबाज बन गए हैं, जिनका स्ट्राइक रेट दोनों सीजन में 180 से अधिक रहा है. शर्मा ने यह उपलब्धि रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले गए IPL के 68वें मैच में हासिल की.

अभिषेक शर्मा ने इस सीजन में 193.39 की स्ट्राइक रेट से 439 रन बनाए हैं, जबकि पिछले सीजन उन्होंने 484 रन बनाए थे, वो भी 204.21 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ. वह IPL में दो या उससे अधिक सीजन खेलने में 180+ स्ट्राइक रेट के साथ 400+ रन बनाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज हैं. पहले खिलाड़ी पंजाब किंग्स (PBKS) के ग्लेन मैक्सवेल हैं, जिन्होंने यह कारनामा 2014 और 2023 में किया था. इसके अलावा, वह IPL में 400 से अधिक रन 200+ स्ट्राइक रेट के साथ बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी हैं. पहले खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल हैं, जिन्होंने 2019 में 510 रन बनाए थे.

अभिषेक शर्मा का आईपीएल करियर

अभिषेक शर्मा छोटे फॉर्मेट में सबसे खतरनाक ओपनर्स में से एक माने जाते हैं. अपनी साफ-सुथरी स्ट्राइकिंग के लिए मशहूर, शर्मा ने पहली बार तब ध्यान आकर्षित किया था जब उन्हें 2018 में दिल्ली कैपिटल्स ने उठाया था. सनराइजर्स हैदराबाद में 2019 से शामिल अभिषेक ने बल्लेबाजी के साथ-साथ कभी-कभी लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिन भी फेंकी है. उन्होंने SRH के लिए सबसे तेज 50 का रिकॉर्ड भी बनाया है, जो केवल 16 गेंदों में पूरा किया था. IPL में खेले अपने 77 मैचों में हैदराबाद के ओपनर अभिषेक ने 1816 रन बनाए हैं, उनका औसत 27.10 और स्ट्राइक रेट 162 है. उनके नाम नौ फिफ्टी और एक शतक भी है.

KKR vs SRH मैच का हाल

वहीं इस मैच की बात करें, तो सनराइजर्स ने टॉस जीतकर इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सीजन के शुरुआती मैच वाला करिश्मा दोहराते हुए टीम ने 20 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 278 रन जड़ दिए. इसमें अभिषेक शर्मा (32), ट्रेविस हेड (76) हेनरिच क्लासेन (105) ईशान किशन (29) ने योगदान दिया. वहीं इतने बड़े लक्ष्य के सामने केकेआर पूरी तरह बिखरा नजर आया. उसका कोई भी बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया और पूरी टीम 168 रन पर ऑलआउट हो गई. 

दोनों टीमों की पॉइंट्स टेबल में स्थिति

दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर थीं. इस हार के बाद पिछली बार की चैंपियन केकेआर ने पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान के साथ अपना सफर खत्म किया, वहीं एसआरएच ने छलांग लगाते हुए 6वें स्थान पर सीजन समाप्त किया.  

गजब! PSL फाइनल में टॉस से मात्र 10 मिनट पहले इंग्लैंड से आया खिलाड़ी, हीरो बन टीम को दिला दी जीत

SRH और KKR का IPL 2025 सफर समाप्त, आखिरी मैच के बाद दोनों कप्तानों ने कही ये बातें

MS Dhoni ने रिटायरमेंट पर दिया चौंकाने वाला बयान, क्या ‘माही’ ने खेल लिया आखिरी मैच?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel