23.1 C
Ranchi
Advertisement

‘वैभव की तरह शतक मत बनाना’, आयुष म्हात्रे को कैरियर की शुरुआत में ही किसने दी ये सलाह

IPL 2025 Ayush Mhatre and Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात के खिलाफ 35 गेंदों में शतक लगाकर दुनिया भर का ध्यान खींचा. इसके बाद अंडर-19 जोड़ीदार आयुष म्हात्रे ने भी आरसीबी के खिलाफ शानदार पारी खेली. इसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों की तुलना होने लगी. हालांकि आयुष को कैरियर की शुरुआत में ही यह सलाह मिली है कि वे वैभव की तरह बल्लेबाजी न करें.

IPL 2025 Ayush Mhatre and Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी की पारी ने दुनिया भर के क्रिकेट दिग्गजों का ध्यान खींचा. 14 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मात्र 35 गेंद पर शतक लगाया. इस शतक के बाद उन्हें दुनिया भर से प्रशंसा मिली. वैभव की पारी के बाद उनके अंडर 19 बैटिंग पार्टनर आयुष म्हात्रे ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से अकेले लोहा लिया. इसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों की तुलना होने लगी. हालांकि आयुष के पिता तुलना नहीं चाहते. उन्होंने आयुष को सलाह दी है कि वैभव की तरह बल्लेबाजी मत करना.  

म्हात्रे आरसीबी के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए छह रन से शतक से चूक गए. भले ही उनकी पारी वैभव सूर्यवंशी के रिकॉर्ड शतक जितनी बड़ी न रही हो, लेकिन उन्होंने सबका ध्यान जरूर खींचा है. हालांकि, आयुष के पिता योगेश म्हात्रे का मानना है कि अभी लंबा सफर तय करना बाकी है और समय से पहले जश्न मनाना खतरनाक हो सकता है. उन्होंने कहा कि आज के दौर में जब युवा खिलाड़ियों की तुलना होती है, तब यह जरूरी है कि आयुष वैभव सूर्यवंशी की नकल न करें.

आयुष के पिता योगेश म्हात्रे ने ‘मिड-डे’ को बात करते हुए कहा, “मैंने आयुष से कहा है कि वह और वैभव दो अलग-अलग बल्लेबाज हैं और अगर कोई उनकी तुलना वैभव से करे, तो वह उसे मन में न रखें. मैंने उसे यह भी कहा है कि वह वैभव की तरह शतक बनाने की कोशिश न करे. मैं मानता हूं कि आयुष को खुद पर किसी भी तरह का दबाव लेने की जरूरत नहीं है. यह तो बस शुरुआत है.”

रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद चेन्नई के आयुष म्हात्रे को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया. उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 32 और पंजाब किंग्स के खिलाफ 30 रन की पारियां खेलीं. लेकिन उनका असली जलवा तब दिखा जब चेन्नई सुपर किंग्स ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना किया. उस मैच में आयुष ने 48 गेंदों में 94 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 9 चौके शामिल थे. हालांकि सीएसके ने 214 रन बनाए, लेकिन आरसीबी ने यह मुकाबला 2 रन से जीत लिया.

आयुष म्हात्रे और एमएस धोनी की बातचीत

आरसीबी के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने के बाद भले ही सीएसके हार गई, लेकिन आयुष का मूड बेहद खुश था. क्यों? क्योंकि खुद एमएस धोनी ने उनसे मुलाकात कर उनकी तारीफ की. सीएसके के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट एक वीडियो में आयुष ने बताया कि धोनी ने उन्हें कहा, “वेल डन, चैंपियन.” लेकिन उनके पिता योगेश ने वह बात भी बताई जो आयुष ने नहीं बताई थी. योगेश ने कहा, “आयुष अपनी पारी से खुश था लेकिन चाहता था कि सीएसके मैच जीत जाए. मैच के बाद जब उसकी मुलाकात महान धोनी से हुई, तो वह बेहद उत्साहित था.”

‘बेबी बॉस’ वैभव से मिले दादा गांगुली, बल्लेबाजी को लेकर दी खास सलाह, बोले- अपना तरीका बदलने…

‘जिद्दी हो गए हैं ऋषभ’, अंबाती रायडू ने लगाई पंत को लताड़, बैटिंग में इस जगह सुधार की दी सलाह

मिड सीजन आया और अब बाहर, SRH vs DC मैच से पहले सनराइजर्स टीम में शामिल हुआ चैंपियन बॉलर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel