‘कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा’, KKR की हार के बाद बुरी तरह भड़के रहाणे, IPL समिति में शिकायत…

IPL 2025 KKR vs LSG: आईपीएल 2025 के 21वें मुकाबले में लखनऊ ने केकेआर को 4 रन से हराया. मार्श (81) और पूरन (नाबाद 87) की तूफानी पारियों से लखनऊ ने 238 रन बनाए, रहाणे (61) की तेज शुरुआत के बावजूद केकेआर 234 रन तक ही पहुंच सका. मैच के बाद रहाणे ने ईडन गार्डन्स की पिच पर स्पिनरों को मदद न मिलने पर नाराज़गी जताई.

By Anant Narayan Shukla | April 9, 2025 6:35 AM
an image

IPL 2025 Ajinkya Rahane Statement on Pitch: कोलकाता में खेले गए आईपीएल 2025 के 21वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स ने रोमांचक जीत दर्ज की. मिचेल मार्श (81) के चौथे अर्धशतक और निकोलस पूरन (36 गेंद में नाबाद 87 रन) की विस्फोटक पारी की बदौलत लखनऊ सुपर जाइंट्स ने मंगलवार को रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs LSG) को 4 रन से हराया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 238 रन बनाए, जो उनका आईपीएल में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. जवाब में कप्तान अजिंक्य रहाणे (35 गेंद में 61) की आक्रामक शुरुआत के बावजूद केकेआर की टीम 7 विकेट पर 234 रन ही बना सकी. रहाणे के आउट होते ही केकेआर की पारी लड़खड़ा गई और 15 रन के अंदर 4 विकेट गिर गए. इतने हाई स्कोरिंग मैच के बाद अजिंक्य रहाणे बुरी तरह भड़क गए. 

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान अजिंक्य रहाणे एक बार फिर ईडन गार्डन्स की पिच की प्रकृति से निराश दिखे और टीम की घरेलू मैदान पर दूसरी हार के बाद स्पिनरों को पिच से मदद नहीं मिलने पर निराश जताई. हालांकि जब ‘घरेलू हालात के फायदे’ का विवादास्पद मुद्दा उठाया गया तो रहाणे ने अपने शब्दों का चयन सावधानी से किया और कहा कि उनकी कोई भी टिप्पणी ‘बवाल’ को जन्म दे सकती है. Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants.

स्पिनरों के लिए कोई मदद नहीं थी

रहाणे ने मैच के बाद कहा, ‘‘सबसे पहले मैं यह स्पष्ट कर दूं कि स्पिनरों के लिए कोई मदद नहीं थी.’’ रहाणे का पहले गेंदबाजी करने का निर्णय उल्टा पड़ गया क्योंकि प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों ने केकेआर के गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बटोरे. रहाणे ने कहा, ‘‘उन्होंने बाउंड्री का बहुत अच्छा इस्तेमाल किया, हमारे गेंदबाजों ने भी कोशिश की लेकिन (निकोलस) पूरन और मिचेल मार्श ने बीच-बीच में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने अपने मौके भुनाए जो उनके लिए बहुत अच्छे साबित हुए.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘यह एक शानदार विकेट था, हम सभी ने देखा, इस विकेट पर लगभग 500 रन बने, गेंदबाजों के लिए मुश्किल था, लेकिन उन्होंने (सुपर जाइंट्स ने) परिस्थितियों का फायदा उठाया और बाउंड्री का बहुत अच्छा इस्तेमाल किया.’’

कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा

दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई की सुपर जाइंट्स की स्पिन जोड़ी ने अपने आठ ओवर में कुल मिलाकर 80 रन दिए लेकिन दो महत्वपूर्ण विकेट लेने में सफल रही. केकेआर के सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती की स्पिन जोड़ी को हालांकि कोई विकेट नहीं मिला और उन्होंने नौ रन प्रति ओवर से अधिक की दर से रन दिए. मेजबान टीम को पिच से स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद थी लेकिन लखनऊ सुपर जाइंट्स ने बल्लेबाजों की अनुकूल पिच पर गत चैंपियन टीम को चार रन से हराया. घरेलू हालात के फायदे के बारे में पूछने पर रहाणे ने कहा, ‘‘देखिए, विकेट के बारे में बहुत चर्चा हो चुकी है. तो अगर मैं अभी कुछ बोलूंगा ना, तो बवाल हो जाएगा.’’

पिच क्यूरेटर की शिकायत करूंगा

रहाणे ने क्यूरेटर सुजान मुखर्जी पर परोक्ष हमला बोलते हुए कहा, ‘‘जो हमारे क्यूरेटर हैं, उनको बहुत प्रचार मिला है. मुझे लगता है कि वे इस प्रचार से खुश हैं. घरेलू फायदे के बारे में आपको जो लिखना है, आप लिख सकते हैं, जो लगा. अगर मुझे कोई चिंता है तो मैं शायद इसे यहां बोलने के बजाय आईपीएल को बताऊंगा.’’

लखनऊ की ओर से पूरन ने 7 चौके और 8 छक्के लगाकर मैच का रुख मोड़ दिया. गेंदबाजी में रवि बिश्नोई ने आखिरी ओवर में 24 रन लुटाने के बावजूद टीम को जीत दिला दी. इस जीत के बाद लखनऊ 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि केकेआर 4 अंकों के साथ छठे स्थान पर है.

एमएस धोनी के सीएसके को एक बार फिर झेलनी पड़ी हार, अब पंजाब किंग्स ने 18 रनों से हराया

प्रियांश आर्य ने 39 गेंद पर जड़ा शतक तो प्रीति जिंटा स्टेडियम में करने लगी डांस, वीडियो इंटरनेट पर मचा रहा बवाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version