24.1 C
Ranchi
Advertisement

‘मैच का टर्निंग पॉइंट था’, जीत के बाद रहाणे ने इस खिलाड़ी को दिया क्रेडिट, पर रह गई एक कसक, बोले- सच कहूं तो…

IPL 2025 DC vs KKR Ajinkya Rahne Statment Post Match: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराकर एक बार फिर जीत की राह पकड़ ली. सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती की घातक स्पिन ने दिल्ली की मध्यक्रम की कमर तोड़ दी और टीम 136/3 से 160/8 पर सिमट गई. विप्रज निगम की जुझारू पारी भी दिल्ली को हार से नहीं बचा सकी. मैच के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम की जीत में सुनील नरेन की गेंदबाजी को टर्निंग पॉइंट बताया.

IPL 2025 DC vs KKR Ajinkya Rahne Statment Post Match: दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 14 रन की जीत के साथ एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)  जीत की राह पर लौट चुकी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 204 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली 190 ही बना सकी. इस शानदार जीत के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अनुभवी स्पिनर सुनील नरेन की जमकर सराहना की. नरेन ने डिफेंडिंग चैंपियंस के लिए मैच का रुख बदल देने वाला स्पेल फेंका और ठीक उस समय दिल्ली की मध्यक्रम की कमर तोड़ी, जब वे आसानी से जीत की ओर बढ़ रहे थे. सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने अपने स्पिन का जादू बिल्कुल सही समय पर चलाया और दिल्ली की टीम 205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 136/3 से 160/8 पर सिमट गई. विप्रज निगम की जुझारू पारी के बावजूद दिल्ली 14 रन से मैच हार गई और अपने घरेलू मैदान पर खराब प्रदर्शन जारी रखा. Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders.

मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में रहाणे ने कहा, “जब सुनील गेंदबाजी करने आए और दो विकेट लिए और फिर जब उन्होंने बीच में तीन विकेट गंवाए, तब लगा कि मैच हमारे पक्ष में आ गया है और यही मैच का टर्निंग पॉइंट बना. हमें लगा था कि हम (बल्लेबाजी में) कुछ रन कम रह गए थे, लेकिन सुनील ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उस विकेट पर 204 रन अच्छे थे, लेकिन सच कहूं तो मुझे लगा कि हम 15 रन कम रह गए. रसेल और अनुकूल रॉय ने भी अच्छी सपोर्ट दी. अनुकूल हमारे लिए अच्छा कर रहे हैं, तो हमने उन्हें बैक किया.” मैच के दौरान अजिंक्य रहाणे चोटिल हो गए थे, उन्होंने अपनी चोट पर अपडेट देते हुए उन्होंने कहा यह बुरा नहीं है, वह जल्दी ठीक हो जाएंगे.

सुनील नरेन के बारे में बात करते हुए रहाणे ने उन्हें “चैंपियन बॉलर” बताया. उन्होंने कहा, “वो हमारे लिए मैच-विनर हैं. एक कप्तान के तौर पर उनके और वरुण जैसे गेंदबाजों का होना हमारे लिए अच्छा है. सुनील हमेशा प्रैक्टिस सेशन में सबसे पहले आते हैं, मेहनत कर रहे हैं, बल्लेबाजी भी कर रहे हैं. रसेल भी अपनी गेंदबाजी पर मेहनत कर रहे हैं, वो नेट्स में यॉर्कर डाल रहे हैं, और हमने सोचा कि उन्हें मौका दिया जाए. उन्होंने जब भी गेंदबाजी की है, विकेट जरूर निकाले हैं.”

DC vs KKR मैच का हाल

मैच की बात करें तो दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. केकेआर की ओर से टॉप ऑर्डर ने तेज शुरुआत दिलाई, रहमानुल्लाह गुरबाज ने 12 गेंदों में 26 (5 चौके, 1 छक्का), सुनील नरेन ने 16 गेंदों में 27 (2 चौके, 2 छक्के), कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 14 गेंदों में 26 (4 चौके, 1 छक्का) और अंगकृष रघुवंशी ने 32 गेंदों में 44 रन (3 चौके, 2 छक्के) बनाए. अंगकृष और रिंकू सिंह (25 गेंदों में 36 रन, 3 चौके, 1 छक्का) के बीच 61 रन की साझेदारी हुई, जिससे केकेआर ने 20 ओवर में 204/9 रन बनाए. दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने 3/43, विप्रज निगम ने 2/41 और कप्तान अक्षर पटेल ने 2/27 विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने पावरप्ले में 60/3 बना लिए थे. इसके बाद फाफ डु प्लेसिस (45 गेंदों में 62 रन, 7 चौके, 2 छक्के) और कप्तान अक्षर पटेल (23 गेंदों में 43 रन, 4 चौके, 3 छक्के) के बीच 76 रन की साझेदारी हुई, जिससे दिल्ली ने मैच पर पकड़ बनाई. लेकिन जैसे ही नरेन ने अक्षर को आउट किया, दिल्ली की पारी बिखर गई और टीम 160/8 पर सिमट गई. आखिर में विप्रज निगम ने 19 गेंदों में 38 रन (5 चौके, 2 छक्के) बनाकर संघर्ष किया, लेकिन दिल्ली 20 ओवर में 190/9 तक ही पहुंच सकी. केकेआर के लिए सुनील नरेन ने 3/29 के साथ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की, जबकि वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 2/39 का स्पेल डाला. अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा और आंद्रे रसेल ने भी एक-एक विकेट लिया.

लगातार दूसरा मैच हारी DC, केकेआर के खिलाफ कहां हुई गलती; अक्षर पटेल ने बताया

38 साल के हुए हिटमैन, जन्मदिन पर जानिए; भारतीय क्रिकेट को सर्वोच्च स्तर पर पहुंचाने वाले रोहित शर्मा की शानदार उपलब्धियां

KKR vs DC: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, मैच के बीच में ही चोट के कारण बाहर हुए कप्तान अक्षर पटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel