‘जिद्दी हो गए हैं ऋषभ’, अंबाती रायडू ने लगाई पंत को लताड़, बैटिंग में इस जगह सुधार की दी सलाह

Ambati Rayudu on Rishabh Pant Batting in IPL 2025: आईपीएल 2025 में 27 करोड़ में बिके ऋषभ पंत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है, उन्होंने 10 पारियों में सिर्फ 128 रन बनाए हैं. पंजाब के खिलाफ धर्मशाला में भी वह सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए. अंबाती रायडू का मानना है कि पंत की जिद और मिडिल ऑर्डर में खेलने की जिद उनकी खराब फॉर्म की वजह है, वह ओपनर के तौर पर बेहतर साबित हो सकते हैं.

By Anant Narayan Shukla | May 5, 2025 11:33 AM
an image

Ambati Rayudu on Rishabh Pant Batting in IPL 2025: आईपीएल नीलामी में 27 करोड़ रुपये में बिकने वाले पंत इस सीजन में अब तक बेहद निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने 10 पारियों में सिर्फ 128 रन बनाए हैं, जिसमें पांच बार वह सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं, एक बार शून्य पर और केवल एक अर्धशतक लगाया है. पंजाब किंग्स के खिलाफ उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन रविवार, 4 मई को धर्मशाला में खेले गए मैच में फिर एकबार ऋषभ 17 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हो गए. पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू का मानना है कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और इसका कारण उनकी जिद है. रायडू ने कहा कि पंत का मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का मानसिक दृष्टिकोण सही नहीं है और वह ओपनर के तौर पर ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.

रायडू ने मैच के बाद ऋषभ की पारी का एनालिसिस करते हुए ईएसपीएन क्रिकइंफो के टाइम आउट शो में कहा, “मुझे लगता है कि इस समय मुझे उनके लिए बहुत दुख हो रहा है क्योंकि वह अपने बल्लेबाजी क्रम या अपने दृष्टिकोण में कोई बदलाव नहीं कर रहे हैं. मुझे लगता है कि वह चीजों को लेकर बहुत जिद्दी हो रहे हैं. यह फिलहाल उनके पक्ष में काम नहीं कर रहा है. ईमानदारी से कहूं तो इस खेल में ऐसा होता है और वह बहुत बुरे दौर से गुजर रहे हैं. यह किसी के साथ भी हो सकता है. मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि वह इस सीख को अपनाएं और इसमें सुधार करें और और भी जिद्दी न बनें, लेकिन बस इस तथ्य को स्वीकार करें कि वह संघर्ष कर रहे हैं और चीजों को थोड़ा अलग तरीके से करना शुरू करें और हर दिन बेहतर होने की कोशिश करें. आप बस इतना ही कर सकते हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि किसी भी चीज से ज्यादा यह स्पष्टता है कि वह क्या करना चाहते हैं, क्योंकि मेरे लिए पंत आदर्श रूप से सफेद गेंद वाले क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज हैं, क्योंकि मध्य क्रम में वह बहुत अच्छे नहीं रहे हैं. मुझे पता है कि उन्हें मध्यक्रम में खेलना पसंद है, लेकिन उनके पास वह बल्लेबाजी कौशल नहीं है जो आवश्यक है या कौशल सेट नहीं है. हो सकता है कि उनके पास कौशल हो, लेकिन उसे क्रियान्वित करने की मानसिकता नहीं है.”

बदलाव के बाद भी फेल रहे ऋषभ

हालांकि अगर देखा जाए तो पंत ने इस सीजन में अपनी बल्लेबाजी क्रम में कुछ बदलाव किए हैं. उन्होंने नंबर 4 से शुरुआत की, एक मैच में नंबर 6 पर उतरे, एक बार ओपनिंग की और एक बार नंबर 7 पर भी खेले. लेकिन वह बार-बार नंबर 4 पर लौटते हैं, जो लगता है कि उनकी पसंदीदा पोजीशन है. PBKS के खिलाफ मैच में पंत ने शुरुआत में मार्को जानसन के खिलाफ मिड-ऑफ के ऊपर छक्का जड़ा और युजवेंद्र चहल की गेंदों पर दो चौके भी लगाए. लेकिन आठवें ओवर में जब वह अजमतुल्लाह उमरजई के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने की कोशिश कर रहे थे, तो बल्ले पर नियंत्रण खो बैठे. बल्ला मिडविकेट की ओर उड़ गया और गेंद टॉप एज लेकर डीप कवर में कैच हो गई.

पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच में पंत तीसरे विकेट के रूप में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए, जब टीम दो जल्दी विकेट गंवा चुकी थी. 237 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंत सिर्फ 18 रन बना सके और प्रभाव नहीं छोड़ सके. वे ऐसा लगा जैसे दबाव में आ गए और अपना विकेट फेंक कर चले गए. अंत में LSG 199 रन ही बना सका और यह मुकाबला 37 रन से हार गया. 

इन्हें भी पढ़ें:-

मिड सीजन आया और अब बाहर, SRH vs DC मैच से पहले सनराइजर्स टीम में शामिल हुआ चैंपियन बॉलर

इंग्लैंड सीरीज में बुमराह नहीं होंगे उपकप्तान, पांच मैच खेलने पर भी संशय, इन दो खिलाड़ियों पर BCCI की नजर

श्रेयस अय्यर ने खोला पंजाब किंग्स की किस्मत का ताला, 11 साल बाद दिलाई ये बड़ी सफलता

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version