आउट होने के बाद गुस्से से आग-बबूला कोहली, पटका बल्ला-फेंके ग्लव्स, जमकर निकाली भड़ास, Video

IPL 2025 MI vs RCB, Virat Kohli smashes Bat: आईपीएल 2025 के 20वें मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई को 10 साल बाद उसके घर में हराया. पहले ही ओवर में फिल सॉल्ट आउट हुए, लेकिन विराट कोहली ने मोर्चा संभालते हुए शानदार अर्धशतक लगाया. आउट होने पर कोहली का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ड्रेसिंग रूम में बैट-ग्लव्स फेंक दिए. हालांकि वानखेड़े में उनकी यह पारी लंबे वक्त तक याद की जाएगी.

By Anant Narayan Shukla | April 8, 2025 9:41 AM
an image

IPL 2025 MI vs RCB, Virat Kohli smashes Bat: आईपीएल 2025 के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी ने जबरदस्त जीत दर्ज की. 10 साल आरसीबी ने इस मैदान पर मुंबई को शिकस्त दी.  मुंबई के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. इन-फॉर्म बल्लेबाज फिल सॉल्ट पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट का शिकार बन गए. इसके बाद ओपनर के रूप में विराट कोहली अपने पुराने रूप में नजर आए और धमाकेदार पारी खेली. हालांकि जब वे आउट हुए तो उनका गुस्सा उनके चेहरे पर साफ नजर आया. वानखेड़े स्टेडियम में वह एक बड़ी पारी के बाद आउट होकर लौटे तो पवेलियन में बैट और ग्लव्स फेंकते दिखे.

कोहली शुरुआत से ही आक्रामक मूड में नजर आए और उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाए. महज 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करने वाले कोहली बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे और लग रहा था कि वह मुंबई के खिलाफ एक यादगार शतक जड़ देंगे. लेकिन 15वें ओवर में टाइम-आउट के ठीक बाद जब वह MI के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का सामना करने उतरे, तब उन्होंने एक जोखिम भरा शॉट खेलने की कोशिश की. लेग साइड की ओर खेला गया उनका शॉट टॉप-एज हो गया और डीप स्क्वायर लेग पर खड़े फील्डर नमन धीर ने आसान कैच लेकर कोहली की पारी पर ब्रेक लगा दिया. Angry Virat Kohli Smashes Bat and Throws Gloves.

कोहली ने 42 गेंदों में 67 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे. आउट होने के बाद कोहली का गुस्सा उनके चेहरे और हावभाव से साफ झलक रहा था. ड्रेसिंग रूम में पहुंचते ही उन्होंने बल्ला जमीन पर पटका और ग्लव्स फेंक दिए. ऐसा लगा कि उनकी नाराजगी इस बात से थी कि वह सेट होकर भी अपना विकेट गंवा बैठे और टीम को उस वक्त उनकी जरूरत थी. यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया.

हालांकि इस मुकाबले में कोहली ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि भी अपने नाम की. वह टी20 क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा वानखेड़े स्टेडियम पर उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है और अब इस मैदान पर उनके कुल रन 838 हो गए हैं. यह मैदान कोहली के पसंदीदा मैदानों में से एक माना जाता है, जहां वह बार-बार बेहतरीन पारियां खेलते आए हैं.

मैच की बात करें तो कोहली के आउट होने के बाद लियाम लिविंगस्टोन भी बिना खाता खोले पांड्या का शिकार बन गए. हालांकि कप्तान रजत पाटीदार ने मोर्चा संभाला और 29 गेंदों में 62 रन बनाकर टीम को मजबूती दी और आरसीबी ने 20 ओवर में 221 रन बनाकर अपनी पारी समाप्त की. इसके जवाब में मुंबई ने भी कड़ी टक्कर दी, लेकिन 209 रन तक ही पहुंच सकी. 

बस 27 की उम्र में संन्यास, ‘दर्द भरे दिनों’ से जूझते ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी की घोषणा, अब कोचिंग और कमेंट्री में दिखाएगा जौहर

जहीर खान बनेंगे टीम इंडिया के हेड कोच? खुद बयान देकर मचाई खलबली, बीच IPL कह दी दिल की बात

IPL का नंबर 1 बॉलर, भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version