IPL 2025 Anushka Sharma Reaction in RCB vs LSG Match: आईपीएल 2025 का आखिरी लीग मैच दो विकेटकीपर कप्तानों के नाम रहा. एलएसजी की ओर से नियमित कप्तान ऋषभ पंत ने शतक लगाया, तो आरसीबी की ओर से जितेश शर्मा ने मैच जिताऊ पारी खेली. एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए, जिसे आरसीबी ने 18.4 ओवर में 230 रन बनाकर जीत लिया. हालांकि दोनों से ज्यादा अनुष्का शर्मा के रिएक्शंस चर्चा में रहे. पल-पल बदलते मैच में अनुष्का की भावनाएं भी धूप-छांव की तरह बिखरती-निखरती रही. कभी वे थोड़ी उदास हुईं, तो कभी चहकीं और अंत में पति विराट कोहली को एक फ्लाइंग किस देकर मैच के नतीजे को सिद्ध कर दिया.
अनुष्का का पहला वायरल रिएक्शन तब आया, जब ऋषभ पंत ने अपने पारी के अंतिम हिस्से में जोरदार हमला किया, कैमरों ने स्टैंड में अनुष्का शर्मा को कैद कर लिया. उनकी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. फैंस ने इस पल की क्लिप्स और मीम्स शेयर करके इस नजारे की विडंबना को उजागर किया. ऋषभ पंत इस पूरे आईपीएल सीजन में निराश करने वाली पारी खेलते रहे, लेकिन अपने पूर्व साथी और अनुष्का के पति विराट कोहली की टीम के खिलाफ 61 गेंद पर 118 रन ठोक दिए. पंत ने जैसे ही अपना शतक बनाने के बाद समरसॉल्ट एक्शन किया, कैमरे अनुष्का की ओर घूम गए.
Cameraman is OP
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) May 27, 2025
He shown this face of Anushka Sharma after Rishabh Pant did front flip for century celebration 🤣#RCBvsLSG pic.twitter.com/InF5iLnI6I
एक बार फिर अनुष्का चर्चा में आईं, जब विराट कोहली ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2025 मैच में अपना 63वां अर्धशतक लगाकर एक बार फिर रिकॉर्ड किताबों में अपना नाम दर्ज कराया. इस पारी के साथ उन्होंने डेविड वार्नर को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए, जबकि उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा गर्व से स्टैंड से उन्हें चीयर करती रहीं.
Anushka Sharma in stands applauding Kohli for half century 🥹❤️ pic.twitter.com/VT8wMO91n3
— Pari (@BluntIndianGal) May 27, 2025
तीसरी बार स्टैंड में अनुष्का शर्मा की खुशी साफ नजर आ रही थी, वह अपने पति की उपलब्धि पर चमकती मुस्कान और तालियों के साथ उनकी तारीफ कर रही थीं. हालांकि, 12वें ओवर में विराट कोहली आवेश खान के शिकार हो गए, जिसके बाद आरसीबी की पारी धीरे-धीरे लड़खड़ाने लगी. कोहली के आउट होने के तुरंत बाद अनुष्का का निराश दिखना कैमरे में कैद हो गया.
Anushka Sharma Reaction During Virat Kohli Wicket😅😏 pic.twitter.com/txueWGDogm
— Saloon Kada Shanmugam (@saloon_kada) May 27, 2025
आखिरी बार मैच के बाद अनुष्का शर्मा स्टैंड में जीत का जश्न मनाती नजर आईं. मैदान पर मौजूद विराट कोहली ने अनुष्का की ओर फ्लाइंग किस भेजी, जिसका जवाब अनुष्का ने भी मुस्कुराते हुए कई फ्लाइंग किस के साथ दिया. दोनों के इस खूबसूरत लम्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.
I Hope When love finds me, it looks like this 🥰 ANUSHKA SHARMA 💞 VIRAT KOHLI 🥰
— Kriti Sharma (@Kriti_Sharma01) May 27, 2025
(Credit : @IPL)#RCBvsLSG pic.twitter.com/wojK0PIthX
मैच में जितेश शर्मा ने छठवें नंबर पर उतरकर 33 गेंद पर 85 रन की शानदार पारी खेली. जिसकी बदौलत आरसीबी ने आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-1 में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब गुरुवार को उसका मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा.
जितेश शर्मा का आवेश खान से ‘बदला’, हेलमेट सेलीब्रेशन के पीछे ये है बड़ी वजह
IPL 2025 में तीसरी बार ऋषभ को मिली सजा, BCCI ने जाते-जाते चलाया चाबुक