अनुष्का का पहला वायरल रिएक्शन तब आया, जब ऋषभ पंत ने अपने पारी के अंतिम हिस्से में जोरदार हमला किया, कैमरों ने स्टैंड में अनुष्का शर्मा को कैद कर लिया. उनकी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. फैंस ने इस पल की क्लिप्स और मीम्स शेयर करके इस नजारे की विडंबना को उजागर किया. ऋषभ पंत इस पूरे आईपीएल सीजन में निराश करने वाली पारी खेलते रहे, लेकिन अपने पूर्व साथी और अनुष्का के पति विराट कोहली की टीम के खिलाफ 61 गेंद पर 118 रन ठोक दिए. पंत ने जैसे ही अपना शतक बनाने के बाद समरसॉल्ट एक्शन किया, कैमरे अनुष्का की ओर घूम गए.
एक बार फिर अनुष्का चर्चा में आईं, जब विराट कोहली ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2025 मैच में अपना 63वां अर्धशतक लगाकर एक बार फिर रिकॉर्ड किताबों में अपना नाम दर्ज कराया. इस पारी के साथ उन्होंने डेविड वार्नर को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए, जबकि उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा गर्व से स्टैंड से उन्हें चीयर करती रहीं.
तीसरी बार स्टैंड में अनुष्का शर्मा की खुशी साफ नजर आ रही थी, वह अपने पति की उपलब्धि पर चमकती मुस्कान और तालियों के साथ उनकी तारीफ कर रही थीं. हालांकि, 12वें ओवर में विराट कोहली आवेश खान के शिकार हो गए, जिसके बाद आरसीबी की पारी धीरे-धीरे लड़खड़ाने लगी. कोहली के आउट होने के तुरंत बाद अनुष्का का निराश दिखना कैमरे में कैद हो गया.
आखिरी बार मैच के बाद अनुष्का शर्मा स्टैंड में जीत का जश्न मनाती नजर आईं. मैदान पर मौजूद विराट कोहली ने अनुष्का की ओर फ्लाइंग किस भेजी, जिसका जवाब अनुष्का ने भी मुस्कुराते हुए कई फ्लाइंग किस के साथ दिया. दोनों के इस खूबसूरत लम्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.
मैच में जितेश शर्मा ने छठवें नंबर पर उतरकर 33 गेंद पर 85 रन की शानदार पारी खेली. जिसकी बदौलत आरसीबी ने आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-1 में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब गुरुवार को उसका मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा.
जितेश शर्मा का आवेश खान से ‘बदला’, हेलमेट सेलीब्रेशन के पीछे ये है बड़ी वजह
IPL 2025 में तीसरी बार ऋषभ को मिली सजा, BCCI ने जाते-जाते चलाया चाबुक
‘मुझे बहुत कम…’, नाजुक मौके पर मयंक अग्रवाल और जितेश क्या सोच रहे थे? खुद खोला शानदार पार्टनरशिप का राज