27.1 C
Ranchi
Advertisement

‘बोला था- एक दिन बहुत मारूंगा’, यशस्वी ने अर्शदीप को पीटा, मजाक बना गया रिजवान का, Video

IPL 2025 Yashasvi Jaiswal Arshdeep Singh Funny Chat Mocks Mohammad Rizwan: आईपीएल 2025 के 59वें मैच में यशस्वी जायसवाल ने अर्शदीप सिंह के पहले ओवर में ही 22 रन ठोक दिए और 25 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया. मैच के बाद अर्शदीप ने जायसवाल संग मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों खिलाड़ी आपस में बात कर रहे हैं. इसी मजेदार वीडियो में अर्शदीप ने पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान के भी मजे ले लिए.

IPL 2025 Yashasvi Jaiswal Arshdeep Singh Funny Chat Mocks Mohammad Rizwan: आईपीएल 2025 के 59वें मैच में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला. पंजाब ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए, जिसके जवाब में राजस्थान 209 रन ही बना सका और 10 रन से मुकाबला गंवा बैठा. हालांकि इस मैच में राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल ने रौद्र रूप ही धारण कर रखा था. उन्होंने अपनी पारी के पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह की बेरहमी से धुनाई की. मैच के बाद पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने और यशस्वी जायसवाल के बीच हाई-इंटेंसिटी मुकाबले के बाद एक मजेदार वीडियो आया. 

जायसवाल ने इस मैच में सिर्फ 25 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा. उन्होंने अर्शदीप के पहले ही ओवर में चार चौके और एक छक्का लगाते हुए 6 गेंदों में 22 रन बना लिए थे. अर्शदीप फिर दोबारा जायसवाल के सामने गेंदबाज़ी करने नहीं आए, लेकिन उनका दिन बेहद खराब रहा. उन्होंने अपने चार ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 60 रन लुटा दिए. इसके बावजूद अर्शदीप का मूड मैच के बाद सकारात्मक रहा. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह यशस्वी जायसवाल से बॉलीवुड स्टाइल में कहते दिखे, “बहुत मारा बे, धागा ही खोल दिया.” इस पर जायसवाल ने जवाब दिया – “एकदम, मैंने बोला था इसको, मैं मारूंगा एक दिन.”

दिलचस्प बात यह रही कि अर्शदीप ने इस वीडियो में मोहम्मद रिजवान की इंग्लिश का भी हल्के-फुल्के अंदाज में मजाक बनाया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “Sometimes Win, Sometimes Learn and Win,” जो रिजवान के मशहूर या तो विन है या लर्न है (Win and Learn) वाले बयान की चुटकी लेते हुए लिखा गया. अर्शदीप के इस अंदाज पर सोशल मीडिया ने भी खूब मजे लिए.

दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन में फर्क रहा, लेकिन जीत पंजाब किंग्स के खाते में गई. जायसवाल ने अर्धशतक लगाया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और वह हरप्रीत बरार की गेंद पर आउट हो गए. एक समय राजस्थान की टीम 5वें ओवर से पहले 76/0 थी, लेकिन बरार ने वैभव सूर्यवंशी (15 गेंद 40 रन) और यशस्वी (25 गेंद 50 रन) को आउट करके राजस्थान को टिकने का मौका नहीं दिया. अंत में ध्रुव जुरेल (31 गेंद 53 रन) ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन  219 रन के लक्ष्य से राजस्थान 10 रन पीछे रह गई. हरप्रीत बरार ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए. उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

इस जीत के बाद पंजाब के 12 मैचों में 17 पॉइंट थे, लेकिन उसे प्लेऑफ का टिकट नहीं मिला था. लेकिन रविवार के दूसरे मुकाबले में गुजरात द्वारा दिल्ली को हराने के बाद पंजाब भी प्लेऑफ में पहुंच चुका है. राजस्थान पहले ही प्लेऑफ से बाहर था, अब 12 मैचों में 10 हार के बाद वह पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है. 

केएल राहुल के बाद शुभमन गिल ने भी विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, पूरे किए सबसे तेज 5000 रन

शुभमन-साई सुदर्शन ने रचा इतिहास, IPL की सबसे बेस्ट जोड़ी, बनाए 6 ऐतिहासिक कीर्तिमान

IPL 2025 प्लेऑफ में GT, गदगद हुए शुभमन गिल, DC के खिलाफ जीत के बाद पूरी रणनीति का किया खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel