आशुतोष शर्मा को बैटिंग नहीं आती, ऐसा बोलकर चयनकर्ताओं ने कर दिया था रिजेक्ट

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने सोमवार को लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में मैदान पर आग लगा दी. उन्होंने नाबाद 66 रनों की तेज पारी खेल दिल्ली को हारा हुआ मैच जिता दिया. लेकिन, एक समय ऐसा था कि चयनकर्ताओं को उनकी बल्लेबाजी अच्छी नहीं लगती थी.

By AmleshNandan Sinha | March 25, 2025 10:54 PM
an image

IPL 2025: आशुतोष शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास की सबसे यादगार पारियों में से एक खेली, जिसमें उन्होंने सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को एक असंभव जीत दर्ज करने में मदद की. 210 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली 65/5 पर सिमट गई थी, लेकिन आशुतोष ने 31 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली और दिल्ली कैपिटल्स को एक विकेट और तीन गेंद शेष रहते जीत दिला दी. दिल्ली ने हारा हुआ मुकाबला जीता.Ashutosh Sharma did not know how to bat

पूरे क्रिकेट जगत में है आशुतोष के प्रदर्शन की चर्चा

आईपीएल के 18वें संस्करण में आशुतोष के शानदार प्रदर्शन को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा है. इस चर्चा के बीच रेलवे के मुख्य कोच निखिल दोरू ने जनवरी 2024 में गुजरात के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में उनके डेब्यू के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि चयनकर्ता आशुतोष को टीम में लेने के लिए तैयार नहीं थे, उन्होंने कहा, ‘वह बल्लेबाजी करना नहीं जानता.’ रेलवे के मुख्य कोच ने बल्लेबाज की मानसिक शक्ति और दृढ़ संकल्प की प्रशंसा की, क्योंकि उसने सभी को गलत साबित कर दिया.

रणजी ट्रॉफी के डेब्यू में जड़ा था आशुतोष ने शतक

रणजी ट्रॉफी में अपने डेब्यू मैच में आशुतोष शर्मा ने शतक जड़कर अपनी टीम को मुश्किल स्थिति से उबारा और इसके साथ ही उन्होंने लाल गेंद वाले क्रिकेट में अपने आगमन की घोषणा कर दी. डोरू ने टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम से कहा, ‘चयनकर्ता उन्हें रणजी ट्रॉफी के लिए रेलवे की टीम में चुनने के लिए पूरी तरह से अनिच्छुक थे. उन्होंने कहा, ‘आशुतोष बल्लेबाजी करना नहीं जानता. वह केवल बड़े शॉट ही मार सकता है.’ मैं उनके चयन के लिए दबाव बनाता रहा और उन्हें खेल बदलने वाले खिलाड़ी के रूप में उभरने की उनकी क्षमता को देखते हुए जरूरी समझा.’

चयनकर्ताओं की पसंद नहीं थी आशुतोष की बल्लेबाजी

उन्होंने कहा, ‘आशुतोष को पहले तीन-चार मैचों के लिए टीम में नहीं चुना गया था. हालांकि, उन्हें गुजरात के खिलाफ मैच के लिए चुना गया. उन्हें पूरी तरह पता था कि अगर वह असफल रहे तो उन्हें निश्चित रूप से टीम से बाहर कर दिया जाएगा, क्योंकि चयनकर्ता अभी भी उनके खिलाफ हैं.’ रेलवे के कोच ने बताया कि हालात इस 26 वर्षीय खिलाड़ी के खिलाफ थे, लेकिन उसने मौका मिलते ही खुद को साबित कर दिया.

यह भी पढ़ें…

दो हारी हुई टीमें जीत की तलाश में उतरेंगी मैदान पर, कोलकाता और राजस्थान में से किसका पलड़ा भारी

IPL Viral Video: ‘जिय हो बिहार के लाला’, ईशान किशन ने सेंचुरी जड़ काव्या मारन को दिया Flying kiss?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version