IPL 2025 Auction: कौन हैं सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी? द्रविड़ की टीम ने 1.10 करोड़ में खरीदा
IPL 2025 Auction: बिहार के 13 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी पर आईपीएल मेगा नीलामी 2025 में 1 करोड़ 10 लाख रुपये की बोली लगी. वह आईपीएल के अब तक के सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए हैं. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है.
By AmleshNandan Sinha | November 25, 2024 9:44 PM
IPL 2025 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा नीलामी में बिहार के 13 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है. वैभव आईपीएल की नीलामी में खरीदे जाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. पंजीकरण कराने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी सूर्यवंशी को सोमवार को सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा नीलामी के दूसरे दिन राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा. राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इस खिलाड़ी के लिए बोली लगाने की होड़ लगी हुई थी, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने इस किशोर के लिए 1.10 करोड़ रुपये की बोली लगने के बाद खुद को इससे अलग कर लिया.
IPL 2025 Auction: वैभव सूर्यवंशी कौन हैं?
2011 में जन्मे वैभव ने 4 साल की छोटी उम्र में ही अपनी क्रिकेट प्रतिभा दिखानी शुरू कर दी थी. वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने उनके जुनून को देखा और घर के पिछवाड़े में उनके लिए एक छोटा सा खेल का मैदान बनाने का फैसला किया. 9 साल की उम्र में वैभव के पिता ने उनको पास के शहर समस्तीपुर में एक क्रिकेट अकादमी में दाखिला दिलाया. उसके आस-पास के लोगों को यह समझने में ज्यादा समय नहीं लगा कि वैभव क्रिकेट प्रतिभा के मामले में अपनी उम्र से काफी आगे है.
𝙏𝙖𝙡𝙚𝙣𝙩 𝙢𝙚𝙚𝙩𝙨 𝙤𝙥𝙥𝙤𝙧𝙩𝙪𝙣𝙞𝙩𝙮 𝙞𝙣𝙙𝙚𝙚𝙙 🤗
13-year old Vaibhav Suryavanshi becomes the youngest player ever to be sold at the #TATAIPLAuction 👏 🔝
IPL 2025 Auction: वीनू मांकड़ ट्रॉफी में बनाए थे 400 रन
नीलामी से पहले वैभव ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, “वहां ढाई साल अभ्यास करने के बाद मैंने विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए अंडर-16 ट्रायल दिया. मैं अपनी उम्र के कारण स्टैंडबाय पर था. भगवान की कृपा से मैंने मनीष ओझा सर से कोचिंग लेनी शुरू की, जो एक पूर्व रणजी खिलाड़ी हैं. उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया और आज मैं जो कुछ भी हूं, वह उन्हीं की बदौलत हूं.” वैभव की उम्र सिर्फ 12 साल थी जब उन्होंने बिहार के लिए वीनू मांकड़ ट्रॉफी में खेला था. उन्होंने 5 मैचों में लगभग 400 रन बनाए थे.
IPL 2025 Auction: 12 साल में बिहार के लिए किया डेब्यू
वैभव ने 12 साल की उम्र में बिहार के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने बहुत कम समय में क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बना ली है. हाल ही में चेन्नई में ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम के खिलाफ चार दिवसीय मैच में 58 गेंदों पर शतक जड़कर उन्होंने एक उभरते हुए सितारे के रूप में अपनी पहचान बनाई. वैभव नवंबर 2023 में आंध्र प्रदेश के मुलापाडु में अंडर-19 सीरीज के लिए इंडिया बी अंडर-19 टीम का हिस्सा थे. उन्हें बांग्लादेश और इंग्लैंड अंडर-19 टीमों के खिलाफ भारत ए टीम में भी शामिल किया गया.
IPL 2025 Auction: इसी साल रणजी में किया डेब्यू
वैभव ने इसी साल जनवरी में पटना में मुंबई के खिलाफ बिहार के रणजी ट्रॉफी 2023-24 एलीट ग्रुप बी मुकाबले में प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया. 12 साल और 284 दिन की उम्र में, वह 1986 के बाद से प्रथम श्रेणी में पदार्पण करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए. साथ ही बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. इस साल सितंबर में वैभव ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ टेस्ट मैच में भारत की अंडर-19 टीम के लिए डेब्यू किया. उन्होंने रन आउट होने से पहले 62 गेंदों पर 104 रनों की शानदार पारी खेली.