इस भावनात्मक पल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल (X) पर एक वीडियो के जरिए साझा किया, जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में मां की आंखों में खुशी के आंसू और बेटे पर गर्व साफ झलक रहा है. मैच के बाद आवेश अपनी मां से फोन पर बात करते दिख रहे हैं और फोन पर ही वे रोने लगती हैं, जिस पर निकोलस उन्हें दिलासा दिलाते हैं और हंसने की अपील करते हैं. इसी दौरान राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी युधवीर सिंह उन्हें हिंदी में बताते हैं कि रोना नहीं. पूरन भी उनकी बात को दोहराते हुए दिखते हैं, लेकिन वे सही से बोल नहीं पाते. हालांकि इसके बाद आवेश का पूरा परिवार उनसे मिलने आता है. एलएसजी ने भावुक वीडियो के कैप्शन में लिखा, “प्याज किसने काट दिए”. देखें वीडियो-
आवेश खान ने इस मैच में किफायती गेंदबाज़ी करते हुए अहम विकेट झटके और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. आखिरी ओवर नें जब राजस्थान को 9 रन की जरूरत थी, तब आवेश ने शानदार यॉर्कर से ध्रुव जुरेल और शिमरॉन हेटमायर को रन बनाने के लिए तरसा दिया. उन्होंने इस मैच में कुल 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए.
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए. एलएसजी का शीर्ष क्रम केवल एडम मार्करम को छोड़कर इस बार नाकाम रहा. मार्श, पूरन, ऋषभ सभी सस्ते में निपट गए. हालांकि मार्करम (66 रन) और आयुष बडोनी के 50 रन और अंत में अब्दुल समद के 10 गेंद पर तेज 30 रनों की बदौलत टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची. इसके जवाब में राजस्थान ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन अंत में 178 रन बनाकर मैच 2 रन से हार गई.
‘हैदराबाद में क्रिकेटरों के साथ…’, स्टैंड्स से नाम हटाए जाने पर बोले अजहरुद्दीन, गंभीर कदम उठाने को तैयार
PBKS की लकी चार्म प्रीति जिंटा हुईं परेशान, मैदान से बनाई दूरी, मां को भी भेजा बुलावा
CSK के नए मेंबर डेवाल्ड ब्रेविस का हालिया फॉर्म, अगर मिला मौका तो आंकड़े देख दहल जाएंगी टीमें