अक्षर पटेल को दोहरा झटका, पहली हार के साथ लगा लाखों का जुर्माना, क्यों हुआ ऐसा?

IPL 2025 DC vs MI Axar Patel Fined: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स को पहली हार मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 रन से मिली. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली की जीत की लय टूटी. इस हार के साथ कप्तान अक्षर पटेल पर स्लो ओवर रेट के चलते बीसीसीआई ने 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. टीम की हार के साथ-साथ अक्षर को आचार संहिता उल्लंघन की कीमत भी चुकानी पड़ी.

By Anant Narayan Shukla | April 14, 2025 8:42 AM
an image

IPL 2025 DC vs MI, Axar Patel Fined: आईपीएल 2025 में रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 रन से हार का सामना करना पड़ा. यह इस सीजन में दिल्ली की पहली हार थी. अक्षर पटेल की अगुवाई में खेल रही दिल्ली की टीम अब तक अपराजित थी, लेकिन इस मुकाबले में उन्हें न केवल हार झेलनी पड़ी, बल्कि कप्तान अक्षर पटेल को आईपीएल के आचार संहिता के उल्लंघन के लिए बीसीसीआई की सख्ती का भी सामना करना पड़ा. बीसीसीआई ने उन पर लाखों का जुर्माना भी ठोक दिया है. 

दरअसल, मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में दिल्ली की टीम निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं कर पाई, जिससे टीम की धीमी ओवर गति के लिए अक्षर पटेल पर जुर्माना लगाया गया. यह दिल्ली की टीम का इस सीजन का पहला ऐसा मामला था. आईपीएल मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है, “चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का इस सत्र का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, इसलिए अक्षर पटेल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.”

इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स 206 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और 135/2 के स्कोर पर मजबूत स्थिति में थी, लेकिन करुण नायर (89) के आउट होते ही मैच का रुख बदल गया. इसके बाद कर्ण शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली की पारी को झकझोर दिया और पूरी टीम 193 रन पर सिमट गई. करुण नायर ने तीन साल बाद आईपीएल में वापसी करते हुए महज 22 गेंदों में सात साल बाद अपना पहला अर्धशतक जड़ा, जिसमें उन्होंने जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में दो छक्के भी लगाए.

हालांकि, अंतिम ओवरों में दिल्ली की उम्मीदें तब भी बनी रहीं जब आशुतोष शर्मा ने बुमराह के ओवर में दो चौके लगाए, लेकिन 19वें ओवर की अंतिम तीन गेंदों में तीन रन आउट ने दिल्ली की हार की पटकथा लिख दी. इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने छह में से अपनी दूसरी जीत दर्ज की और वापसी की राह पकड़ी, जबकि दिल्ली की जीत की लय थम गई. मुंबई की जीत ने उन्हें जरूरी बढ़त दी और वे प्वाइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर पहुंच गए. जबकि  लगातार चार जीत के बाद मिली हार की वजह से दिल्ली दूसरे नंबर पर खिसक गई.

CSK vs LSG हेड टू हेड रिकॉर्ड में भारी है पंत का पलड़ा, हार के इस आंकड़े से कैसे पार लगाएंगे धोनी?

बातचीत में मशगूल थे विराट, तभी कूद पड़ा फैन, फिर कोहली ने जो किया ताकता रह गया शख्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version