23.1 C
Ranchi
Advertisement

शानदार कप्तानी, LSG को हराने की रणनीति, अक्षर पटेल ने सब कर दिया बयां, बस इससे हैं परेशान…

IPL 2025 DC vs LSG, Axar Patel Statement Post Match: गुजरात से हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल की नाबाद 57 रन की पारी और गेंदबाजों के दम पर लखनऊ को 8 विकेट से हराया. मुकेश कुमार के 4 विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत DC ने LSG को 159 पर रोक दिया. मैच के बाद कप्तान अक्षर पटेल ने अपने निर्णयों और टीम की कमजोरियों पर बात की.

IPL 2025 DC vs LSG, Axar Patel Statement Post Match: गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार वापसी की. केएल राहुल की नाबाद 57 रन की पारी के दम पर दिल्ली ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से हराकर जीत की राह पकड़ी. दिल्ली के गेंदबाजों ने लखनऊ के आक्रामक शुरुआत के बावजूद शानदार वापसी की. पहले डुश्मंथा चमीरा ने 89 रन की ओपनिंग साझेदारी तोड़ी, फिर दिल्ली ने लगातार विकेट चटकाकर लखनऊ को 159/6 पर रोक दिया. इसमें मुकेश कुमार के 4 विकेटों का अहम योगदान रहा. लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक पोरेल (51 रन) और अक्षर पटेल (34 रन) की बदौलत दिल्ली ने 17.5 ओवर में 161 रन बनाकर मैच जीत लिया. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने मैच के बाद अपने गेंदबाजों के रोटेशन, खुद के सीमित गेंदबाजी स्पेल और टीम के एक कमजोर पक्ष पर खुलकर बात की. 

मैच के बाद अक्षर ने कहा, “हमने गेंद से अच्छी शुरुआत की, विकेट नहीं मिले लेकिन हमने नियंत्रण बनाए रखा. दो जल्दी विकेट मिलने के बाद हमें लय मिल गई और सभी गेंदबाजों ने उन्हें 160 रन से नीचे रोकने में अहम भूमिका निभाई.” अक्षर ने इस सीजन में अब तक केवल 23 ओवर ही डाले हैं, जबकि कुलदीप यादव ने 32, मिशेल स्टार्क ने 29 और मुकेश कुमार ने 26 ओवर डाले हैं. चेन्नई, मुंबई, राजस्थान और गुजरात के खिलाफ मुकाबलों में उन्होंने अपने 16 ओवर में से सिर्फ आठ ही डाले थे. उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा, “मेरी हल्की सी चोट है, इसीलिए ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पा रहा था. आज मैं लय में था और ऊपर से गेंदबाजी की.”

गेंदबाज और बल्लेबाजी में बदलाव से मिल रहा फायदा

इस मुकाबले में उन्होंने खुद और स्टार्क से पारी की शुरुआत करवाई और पावरप्ले में अलग-अलग गेंदबाजों को आजमाने की अपनी रणनीति भी बताई. उन्होंने कहा, “मैं मैच-अप देखकर गेंदबाजी में बदलाव करता हूं और सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रतिक्रिया दी. जब भी मैंने गेंदबाजी में बदलाव किया और इसी तरह मैंने अपने गेंदबाजों को घुमाया तब सभी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.” अपनी बल्लेबाजी पर बात करते हुए अक्षर ने कहा, “मैं जब भी बल्लेबाजी करने उतरता हूं, तो हमेशा अपनी ताकत के अनुसार खेलता हूं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं किस पोजीशन पर बल्लेबाजी कर रहा हूं, और जब भी मैंने गेंदबाज को लाइन-अप करने की कोशिश की है, तो मुझे सफलता मिली है, इसलिए अच्छा लग रहा है.”

फील्डिंग है दिल्ली की कमजोरी

हालांकि दिल्ली की फील्डिंग अब भी कमजोर कड़ी बनी हुई है. इस मैच में भी 15वें ओवर में त्रिस्टन स्टब्स ने आयुष बडोनी का कैच छोड़ा, जो तब 3 रन पर थे और बाद में उन्होंने 36 रन की अहम पारी खेली. आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली की कैच पकड़ने की दक्षता सिर्फ 71.4% है, जो लीग में तीसरी सबसे खराब है. अक्षर ने कहा, “हम अपनी फील्डिंग में सुधार कर सकते हैं. आगे के नाजुक मैचों में ड्रॉप कैच नुकसानदायक साबित हो सकते हैं.”

दिल्ली की पारी में करुण नायर और अभिषेक पोरेल ने तेज शुरुआत दी, लेकिन नायर जल्द ही आउट हो गए. इसके बाद केएल राहुल और पोरेल ने 69 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला. पोरेल ने इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक लगाया. उनके आउट होने के बाद राहुल ने कप्तान अक्षर पटेल के साथ मिलकर पारी को संभाला और छक्का मारते हुए नाबाद अर्धशतक के साथ दिल्ली को आठ विकेट से जीत दिलाई. इस जीत के साथ दिल्ली पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. 

केएल राहुल ने बनाया IPL का महारिकॉर्ड, विराट और वार्नर को पीछे कर मचाया तहलका

LSG मालिक पर निशाना! धुआंधार पारी के बाद केएल राहुल का पोस्ट, आंधी की तरह वायरल हुआ कमेंट

मुस्कुराते आए संजीव गोएनका, केएल राहुल ने नहीं दिखाई दिलचस्पी, रिएक्शन हुआ वायरल, देखें Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel