मैच के बाद की प्रेजेंटेशन में अक्षर पटेल ने कहा, “मुझे लगता है कि जिस तरह की पिच थी और हमने पावरप्ले में जैसी गेंदबाजी की, हमने 15-20 रन ज्यादा दे दिए. साथ ही हमने कुछ विकेट भी काफी आसान तरीके से गंवाए. पॉजिटिव बात यह रही कि हमने पावरप्ले के बाद उन्हें काफी हद तक रोक लिया. बल्लेबाजी की बात करें तो, भले ही कुछ बल्लेबाज असफल रहे, लेकिन 2-3 खिलाड़ियों ने अच्छा योगदान दिया और मैच को काफी करीब तक ले गए.”
उन्होंने आगे कहा, “जब विप्रज बल्लेबाजी कर रहा था, तब उम्मीद बनी हुई थी. अगर अशुतोष भी वहां होते तो शायद हम पहला मैच दोहरा सकते थे. मैंने प्रैक्टिस विकेट्स पर डाइव लगाकर गेंद रोकने की कोशिश में अपनी स्किन छील ली, लेकिन अच्छी बात यह है कि अब 3-4 दिन का ब्रेक है, उम्मीद है मैं तब तक ठीक हो जाऊंगा.”
DC vs KKR मैच का हाल
इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्पिनर्स सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती ने आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी कर वापसी कराई और गत चैंपियन को 14 रनों से जीत दिलाई. DC की टीम 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 ओवर में 136/3 के स्कोर पर मजबूत स्थिति में थी. लेकिन नारायण (3/29) और वरुण (2/39) ने कसी हुई गेंदबाजी की और DC को 190/9 पर रोक दिया, जबकि फाफ डु प्लेसिस ने 45 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 62 रन बनाए. कप्तान अक्षर पटेल ने 23 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 43 रन बनाए और विप्रज निगम ने 19 गेंदों में 38 रन बनाए जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे.
अब KKR अंक तालिका में चार जीत और पांच हार के साथ सातवें स्थान पर है और उनके 8 अंक हैं. वहीं DC की टीम छह जीत और चार हार के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है, उनके 12 अंक हैं. दिल्ली ने इस सीजन में अपने घरेलू मैदान पर चार में से सिर्फ एक मैच जीता है.
38 साल के हुए हिटमैन, जन्मदिन पर जानिए; भारतीय क्रिकेट को सर्वोच्च स्तर पर पहुंचाने वाले रोहित शर्मा की शानदार उपलब्धियां
अपने कोच चंद्रकांत पंडित से झगड़ पड़ा KKR का यह स्टार, इस बात को लेकर हुई थी नाराजगी
KKR vs DC: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, मैच के बीच में ही चोट के कारण बाहर हुए कप्तान अक्षर पटेल