IPL 2025 Kuldeep Yadav Slaps Rinku Singh: आईपीएल 2025 में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सीजन का 48वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में केकेआर ने शानदार खेल दिखाते हुए 14 रन से मुकाबला जीत लिया. हालांकि इस मैच के खत्म होने के बाद एक विवाद सामने आ गया, जिसमें कुलदीप यादव रिंकू सिंह को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं. कुलदीप और रिंकू एक ही राज्य (उत्तर प्रदेश) से ताल्लुक रखते हैं लेकिन अलग-अलग आईपीएल टीमों का प्रतिनिधित्व करते हैं. मैच के खत्म होने के बाद बातचीत करते नजर आए, तभी कुलदीप ने रिंकू को अचानक थप्पड़ मार दिया. इसके बाद उन्होंने दोबारा यह हरकत की.
यह घटना उस समय हुई जब दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद खिलाड़ी आपस में मिल रहे थे. दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव को कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज़ रिंकू सिंह को दो बार थप्पड़ मारते हुए देखा गया. यह वाकया उस समय कैमरे में कैद हुआ जब मैच खत्म हो चुका था और खिलाड़ी मैदान पर आपस में बातचीत कर रहे थे. इस वीडियो में कुलदीप, रिंकू और कुछ अन्य खिलाड़ी हँसी-मज़ाक करते दिखते हैं. तभी अचानक कुलदीप यादव ने रिंकू को एक थप्पड़ मारा, जो शायद मजाक के तौर पर था, लेकिन रिंकू इस हरकत से थोड़े असहज और हैरान नजर आए.
इसके बाद कुलदीप ने दोबारा रिंकू को थप्पड़ मारा और इस बार रिंकू साफ तौर पर नाराज हो गए और उन्होंने कुलदीप से कुछ कहा भी. हालांकि वायरल क्लिप में ऑडियो नहीं है, इसलिए इस हरकत का सही संदर्भ पता नहीं चल पाया है. लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा साफ देखने को मिलाकई लोगों ने इसे “सबसे खराब व्यवहार” बताया और कुछ ने तो बीसीसीआई से कुलदीप पर बैन लगाने की मांग तक कर डाली.
Yo kuldeep watch it pic.twitter.com/z2gp4PK3OY
— irate lobster🦞 (@rajadityax) April 29, 2025
यह पहला मौका नहीं है जब आईपीएल में किसी खिलाड़ी को थप्पड़ मारा गया हो. आईपीएल के शुरुआती सीजन में हरभजन सिंह अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाए थे और मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के बीच मुकाबले के बाद उन्होंने एस. श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के स्पिनर कुलदीप यादव का बल्लेबाज रिंकू सिंह को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर कुलदीप यादव की कड़ी आलोचना हो रही है और कई यूजर्स ने इसे “अस्वीकार्य व्यवहार” बताया है. कुछ प्रतिक्रियाएं इस प्रकार हैं:
एक यूजर ने लिखा, “आखिर कुलदीप यादव को रिंकू को सरेआम थप्पड़ मारने का हौसला कैसे मिला? केएल राहुल के बाद कुलदीप धोखाधड़ी की सूची में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने कभी दबाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. बीसीसीआई को उन पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए.”
What the hell is giving Kuldeep Yadav confidence to slap Rinku like this in public ?
— Dharma Watch (@dharma_watch) April 29, 2025
After KL Rahul, Kuldeep is 2nd in fraud list. Never performed under pressure 🤡
Ban him @BCCI#ViratKohli #IPL2025 #IPL #KKRvsDC pic.twitter.com/7DVCn0B39l
एक यूजर ने लिखा, “रिंकू सिंह और कुलदीप यादव के बीच मामला काफी गंभीर हो गया.”
Things got pretty serious between Rinku Singh and Kuldeep Yadav.pic.twitter.com/8QYBmXzOrV
— chukandar (@kyabataubhai) April 29, 2025
एक यूजर ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए बीसीसीआई से कार्रवाई की मांग कर दी. उन्होंने कहा, “अभी-अभी यह वीडियो देखा. भले ही यह मज़ाक हो या मज़ाक, यह स्वीकार्य व्यवहार नहीं है. यह मत भूलिए कि यह कार्यस्थल है. और कार्यस्थल पर इस तरह का व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है. मेरा अनुरोध है. बीसीसीआई और आईपीएल को कुलदीप यादव के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.”
Just saw this video. Even if it's fun or banter, it's not an acceptable behaviour. Don't forget that it's a workplace. And this kind of behaviour is completely unacceptable at a workplace.
— Kit (@keiyi_) April 29, 2025
I request @BCCI @IPL to take action against Kuldeep Yadav.pic.twitter.com/JwfOorBaRl
DC vs KKR मैच का हाल
वहीं मैच की बात करें तो कोलकाता पहले बल्लेबाजी करते हुए 204/9 रन बनाने में सफल रहा. लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत लड़खड़ाई और सात ओवर में टीम 62/3 पर थी. इसके बाद फाफ डु प्लेसिस (62) और अक्षर पटेल (43) ने चौथे विकेट के लिए 76 रन जोड़कर मैच में वापसी की उम्मीदें जगाईं. हालांकि, सुनील नारायण (3/29) ने निर्णायक समय पर तीन अहम विकेट लेकर दिल्ली की रन-चेज की कमर तोड़ दी. दिल्ली की टीम 20 ओवर में 190/9 रन ही बना सकी और घरेलू मैदान पर यह उनकी चार में तीसरी हार रही.
प्लेऑफ की रेस में आगे बढ़ी केकेआर, पिछड़ी दिल्ली
अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली की टीम ने पिछले वीकेंड पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मेजबानी की थी, तब वह प्लेऑफ में पहुंचने से सिर्फ दो जीत दूर थी. लेकिन लगातार दो घरेलू मुकाबले हारकर दिल्ली अब अंक तालिका में दूसरे से चौथे स्थान पर खिसक गई है. यह इस सीजन में दिल्ली की चौथी हार थी. वहीं जीत के बाद केकेआर ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखी हैं और वह पॉइंट्स टेबल में 10 मैच में 4 जीत के साथ 7वें नंबर पर पहुंच गई है.
लगातार दूसरा मैच हारी DC, केकेआर के खिलाफ कहां हुई गलती; अक्षर पटेल ने बताया