IPL 2025: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आईपीएल 2025 से पहले इंडियन प्रीमियर लीग को एक महत्वपूर्ण पत्र जारी कर सभी प्रकार के तंबाकू और शराब के विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाने को कहा है, जिसमें सरोगेट विज्ञापन भी शामिल हैं. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च 2025 से होनी है और चेयरमैन अरुण धूमल को लिखे पत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक अतुल गोयल ने क्रिकेटरों से आग्रह किया है कि वे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी तरह के तंबाकू या शराब के विज्ञापन में शामिल न हों, क्योंकि बहुत से लोग उन्हें अपना रोल मॉडल मानते हैं.
आईपीएल पर विज्ञापन प्रतिबंध
महानिदेशक ने लिखा, ‘आईपीएल को स्टेडियम परिसर में, जहां खेल और संबंधित आईपीएल खेल/कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं तथा राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारण सत्रों के दौरान, सरोगेट विज्ञापनों सहित सभी प्रकार के तंबाकू और शराब के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने वाले नियमों को सख्ती से लागू करना चाहिए. सभी संबद्ध आयोजनों और खेल सुविधाओं में तंबाकू/शराब उत्पादों की बिक्री पर भी रोक लगानी चाहिए. ऐसे खिलाड़ियों (कमेंटेटरों सहित) के प्रचार को हतोत्साहित करें जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शराब या तंबाकू से जुड़े उत्पादों का समर्थन करते हैं.’
तंबाकू की लत सिर्फ़ आपको नहीं, बल्कि पूरे परिवार की सेहत को नुकसान पहुंचाती है!
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) March 10, 2025
अब समय है बदलाव का – स्वस्थ जीवन अपनाएं, तंबाकू से दूर रहें!#SayNoToTobacco#HealthForAll pic.twitter.com/HUJaPCozO9
सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा दें खिलाड़ी
उन्होंने यह भी कहा, ‘भारत में गैर-संचारी रोग हृदय रोग, कैंसर, क्रोनिक फेफड़ों की बीमारी, मधुमेह, उच्च रक्तचाप आदि का एक बड़ा बोझ है, जो सालाना 70 फीसदी से अधिक मौतों का कारण बनता है. तंबाकू और शराब का सेवन एनसीडी के लिए प्रमुख जोखिम कारक हैं. हम दुनिया भर में तंबाकू से संबंधित मौतों में दूसरे स्थान पर हैं. लगभग 14 लाख मौतें हर साल इससे होती हैं. शराब भारतीयों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे आम पेय है. क्रिकेट खिलाड़ी स्वस्थ, सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं, आईपीएल देश का सबसे बड़ा खेल मंच है, जिसका सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और सरकार की स्वास्थ्य पहलों का समर्थन करने का सामाजिक और नैतिक दायित्व है.’
उद्घाटन और फाइनल मुकाबला होगा कोलकाता में
आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह कोलकाता में होगा और यहां तक कि फाइनल भी पश्चिम बंगाल की राजधानी में होगा क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स डिफेंडिंग चैंपियन है. आईपीएल 2025 की नीलामी में ऋषभ पंत सबसे महंगे बिके, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 करोड़ के बेस प्राइस से 27 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं, श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ के बेस प्राइस से 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.
ये भी पढ़ें…
कपड़े की गेंद से खेलकर क्रिकेट की सनसनी बनने वाली रेणुका सिंह ठाकुर की कहानी, कैसे बनीं स्टार