बल्लेबाजों की बढ़ गई दिल की धड़कन, अब दूसरी इनिंग में दो गेंद का इस्तेमाल करेंगे गेंदबाज

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन के लिए बीसीसीआई ने नियमों में कुछ चौंकाने वाले बदलाव किए हैं. इसमें से एक दूसरी इनिंग के दौरान गेंद बदलने का नियम भी शामिल है. अब रात के मैच की दूसरी पारी में ओस के प्रभाव को कम करने के लिए पारी के दौरान गेंद बदली जा सकेगी.

By AmleshNandan Sinha | March 20, 2025 10:27 PM
an image

IPL 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को आईपीएल 2025 सीजन को लेकर कुछ बड़े फैसले लिए हैं, जिसमें प्रमुख फैसला गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध को हटाना और शाम के मैच की दूसरी इनिंग में दो गेंद के इस्तेमाल को मंजूरी शामिल है. तेज गेंदबाज क्रिकेट बॉल की चमक बनाए रखने के लिए लार का इस्तेमाल करते थे, जिसे COVID-19 महामारी के समय से बंद कर दिया गया है. हाल ही में, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मोहम्मद शमी ने लार के इस्तेमाल को फिर से शुरू करने की अपील की थी ताकि खेल में रिवर्स स्विंग वापस लाया जा सके. अब प्रतिबंध हट जाने से गेंदबाजों को काफी ताकत मिलेगी.

गेंद पर लार लगाने के प्रतिबंध को हटाया गया

मोहमद शमी की इस अपील को टिम साउथी और वर्नोन फिलेंडर का समर्थन मिला था. गेंदबाजों को सबसे बड़ी मदद, दूसरी इनिंग में दो गेंद के इस्तेमाल को मंजूरी मिलने से मिलेगी. इससे ओस का प्रभाव कम हो जाएगा और गेंदबाजों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. दूसरी बात यह है कि टॉस जीतने वाली टीम को ओस का उतना फायदा नहीं मिल पाएगा, जितना उन्हें पहले मिलता था. अब मुकाबला बराबरी का हो जाएगा.

रात के वक्त होने वाले मैच की दूसरी पारी में गेंद बदलने की सुविधा

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने 2025 आईपीएल के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध हटा दिया, जब कप्तानों और प्रबंधकों ने मुंबई के क्रिकेट सेंटर में बैठक के दौरान इसपर सहमति जताई. अन्य परिवर्तन में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होने वाले रात्रि मैचों की दूसरी पारी के दौरान दो गेंदों का उपयोग किया जाएगा. पीटीआई की खबर के मुताबिक दूसरी गेंद इस्तेमाल की गई गेंद होगा, कोई नया गेंद नहीं दिया जाएगा.

दूसरी गेंद भी होगी पुरानी

दूसरी गेंद गेंदबाजी करने वाली टीम 11वें ओवर के बाद कभी भी मांग सकती सकती है. जिस ओवर में गेंद बदली जाएगी, उतने ही ओवर खेली गई दूसरी गेंद खेल में शामिल की जाएगी. कई बार रात के मैचों में देखा गया है कि ओस के कारण गेंदें काफी गीली हो जाती हैं और इससे गेंदबाज और फील्डिंग करने वाले खिलाड़ियों को काफी परेशानी होती है. इंपैक्ट खिलाड़ी को लेकर भी काफी चर्चाएं हुईं, लेकिन इसे बरकरार रखा जाएगा.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी…

आदिवासी नायक जयपाल सिंह मुंडा : ऑक्सफोर्ड के स्कॉलर और भारत के संविधान निर्माता, जिन्होंने बदल दिया इतिहास

Jaipal Singh Munda : जिसने नेहरू को झुकाया, गांधी से अलग राह चुनी और अंबेडकर को नकारा, लेकिन पत्नी के निर्णय से हार गए

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version