IPL 2025: टॉप 2 के लिए GT, RCB, MI और PBKS के बीच जंग, कौन मारेगा बाजी, देखें समीकरण

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अब समापन की ओर बढ़ रहा है. इस बीच टीमें अंक तालिका में टॉप दो में जगह बनाने के लिए जंग लड़ रही हैं. टॉप दो में रहने वाली टीमों को दो बार फाइनल में जगह बनाने का मौका मिलता है. गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस रेस में सबसे आगे हैं. मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स को दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा.

By AmleshNandan Sinha | May 24, 2025 3:41 AM
an image

IPL 2025: आईपीएल 2025 का लीग चरण जैसे-जैसे आगे की ओर बढ़ रहा है, चीजें स्पष्ट होती जा रही हैं. 03 जून को इस बड़े टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले चार टीमें – गुजरात टाइटंस (GT), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि टॉप दो की टीमें कौन-कौन सी होंगी. बचे हुए लीग मुकाबलों के खत्म होने के बाद यह भी पता चल जाएगा कि कौन सी दो टीमों को ज्यादा फायदा मिलने वाला है. प्रत्येक टीम ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है, लेकिन केवल दो ही प्रतिष्ठित स्थानों का दावा कर सकते हैं जो क्वालीफायर 1 के लिए सीधा रास्ता प्रदान करते हैं. आइए उन समीकरणों पर नजर डालते हैं, जो दो टीमों को टॉप में पहुंचा सकती हैं. IPL 2025 Battle between GT RCB MI and PBKS for top 2 see equation

गुजरात टाइटंस (GT)

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) से हाल ही में 33 रन से हारने के बावजूद, जीटी एक मजबूत दावेदार बना हुआ है. 13 मैचों में 18 अंक और +0.602 के सराहनीय नेट रन रेट (एनआरआर) के साथ, उन्हें 20 अंक तक पहुंचने के लिए अपना आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना होगा, जो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ है. हालांकि, शीर्ष दो में जगह बनाने के लिए, जीटी अगर अपना आखिरी मैच हार भी जाता है तो प्रबल दावेदार होगा. बस उसे पीबीकेएस से जुड़े मैचों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

आरसीबी के 12 मैचों में 17 अंक हैं, जिसका एनआरआर +0.482 है. दो मैच बचे हैं, दोनों में जीत से उनके 20 अंक हो जाएंगे, जिससे वे शीर्ष दो में जगह बनाने की गारंटी दे देंगे. हालांकि, एक जीत भी काफी हो सकती है, बशर्ते अन्य परिणाम उनके पक्ष में हों. शुक्रवार को आरसीबी का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से है, जो रनों का अंबार लगाने के लिए जानी जाती है. अब यह देखना मजेदार होगा कि इस मैच का परिणाम क्या होता है.

पंजाब किंग्स (PBKS)

पीबीकेएस ने 12 मैचों में 17 अंक अर्जित किए हैं, लेकिन उसका एनआरआर +0.376 है, जो आरसीबी से कम है. ऐसे में उसे अपने बचे हुए दो मैच जीतने होंगे, जिससे उसके अंक 21 हो जाएंगे. ऐसा करने के बाद वह टॉप दो में आसानी से जगह बना सकता है. हालांकि, यह देखना होगा कि आरसीबी अपने दो में एक मैच हार जाए, तभी यह समीकरण काम करेगा. एक भी हार उनके अवसरों को खतरे में डाल सकती है, जिससे उनके आगामी मैच महत्वपूर्ण हो जाएंगे.

मुंबई इंडियंस (MI)

टूर्नामेंट के की शुरुआत में खराब प्रदर्शन के बावजूद जिस प्रकार मुंबई इंडियंस ने वापसी करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाया, वह देखने लायक था. MI ने 13 मैचों में 16 अंक हासिल किए हैं और लीग में +1.274 पर सर्वश्रेष्ठ NRR बनाया हुआ है. अपने आखिरी मुकाबले को जीतकर एमआई 18 अंक बटोर सकता है और दूसरे टीमों के हारने के बाद वह टॉप दो में पहुंच जाएगा. उसे शीर्ष दो स्थान हासिल करने के लिए अभी भी अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा.

फैंस को फाइनल मुकाबले का इंतजार

आईपीएल 2025 में शीर्ष दो स्थानों के लिए दौड़ रोमांचक निष्कर्ष पर पहुंचने वाली है. जहां आरसीबी और जीटी को थोड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं पीबीकेएस और एमआई का अपने शेष मैचों में प्रदर्शन निर्णायक होगा. प्रशंसक रोमांचक अंत की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि टीमें प्लेऑफ में टॉप दो स्थानों के लिए लड़ाई लड़ रही हैं. 03 जून को जब फाइनल मुकाबला खेला जाएगा तब फैंस उन दो टीमों को मैदान पर देखने के लिए बेकरार होंगे जो ट्रॉफी के लिए मुकाबला करेंगे.

ये भी पढ़ें…

भारतीय स्टार दीप्ति शर्मा हुईं ठगी का शिकार, यूपी वॉरियर्स की साथी खिलाड़ी पर ही लगाया चोरी का इल्जाम

शुभमन गिल के सिर ही सजने वाला है टेस्ट कप्तानी का ताज, रिपोर्ट में दावा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version