28.6 C
Ranchi
Advertisement

IPL 2025 का बेस्ट कैच! दुष्मंथा चमीरा बने सुपरमैन, हवा में मारा बाज सा झपट्टा, Video

Best Catch of IPL 2025 by Dushmantha Chameera: इस समय श्रीलंकाई खिलाड़ियों की फुर्ती चर्चा में है. आईपीएल 2025 के 48वें मैच में दिल्ली को कोलकाता से 14 रन से हार मिली, लेकिन दुष्मंथा चमीरा चमीरा का कैच सबका ध्यान खींच गया. उन्होंने बाउंड्री पर शानदार डाइव लगाकर ऐसा कैच पकड़ा, जिसे 'बेस्ट कैच ऑफ द सीजन' कहा जा रहा है. इससे पहले भी कुसल मेंडिस ने ऐसा ही जबरदस्त कैच लिया था.

Best Catch of IPL 2025 by Dushmantha Chameera: श्रीलंका के खिलाड़ी उड़ते हैं. ऐसा आईपीएल में हो रहा है. अभी कुछ दिन पहले कुसल मेंडिस ने बाउंड्री लाइन पर जबरदस्त कैच लिया था, अब ऐसा ही कारनामा दुष्मंथा चमीरा ने किया है. आईपीएल 2025 का 48वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मैच में केकेआर ने शानदार खेल दिखाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए उसने 9 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली 190 रन ही बना सकी. हालांकि हार के बावजूद दुष्मंथा का कैच चर्चा का विषय बन गया. उनके कैच को आईपीएल 2025 का अब तक का बेस्ट कैच कहा जा रहा है.

हुआ कुछ ऐसा- मिचेल स्टार्क केकेआर की पारी में दिल्ली की ओर से आखिरी ओवर बॉलिंग करने आए. ओवर की तीसरी गेंद पर स्टार्क ने यॉर्कर से ब्लॉकहोल खोजने की कोशिश की, लेकिन गेंद हाफ-वॉली होने के कारण फुल टॉस चली गई. इस सीजन में केकेआर के लिए अपना पहला मैच खेल रहे भारतीय ऑलराउंडर बाएं हाथ के बल्लेबाज अनुकूल रॉय ने गेंद को लेग साइड में मारा गेंद बाउंड्री रोप की ओर जाती दिख रही थी, लेकिन तभी चमीरा ने अचानक से छलांग लगाकर शानदार डाइविंग कैच लपका. श्रीलंकाई खिलाड़ी के इस कैच ने स्टार्क को सफलता तो दिलाई ही, दर्शकों को भी हैरान कर दिया. 

श्रीलंकाई खिलाड़ी के शानदार कैच ने कमेंट्री बॉक्स में बैठे सुरेश रैना और आकाश चोपड़ा को भी चौंका दिया था. रैना ने इस कैच को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ बताया. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी ने बिल्कुल सही समय पर छलांग लगाई और गेंद को सटीकता से जज किया, जो इसे ‘कैच ऑफ द टूर्नामेंट’ बनाता है. वहीं आकाश चोपड़ा ने भी इस कैच की सराहना की और कहा कि “क्या कैच था! ये श्रीलंकाई खिलाड़ी तो उड़ते हैं. कुछ दिन पहले कामिंदु मेंडिस ने ऐसा ही कैच लिया था और अब दुष्मंथा चमीरा ने भी बाईं ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपका.”

वहीं मैच की बात करें तो सुनील नरेन (3/29) और वरुण चक्रवर्ती (2/39) की शानदार स्पिन गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 14 रन से हराया. दिल्ली की टीम 205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 190/9 तक ही पहुंच सकी, जबकि 14 ओवर में उनका स्कोर 136/3 था. फाफ डु प्लेसिस ने 62, अक्षर पटेल ने 43 और विप्रज निगम ने 38 रन की तेज पारियां खेलीं, लेकिन अंतिम ओवर तक जीत नहीं दिला सके. इस जीत के साथ KKR 9 मैचों में 4 जीत के साथ सातवें स्थान पर है, जबकि DC 10 मैचों में 6 जीत के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है.

इयान बिशप ने सुनाया सचिन तेंदुलकर का किस्सा, वैभव सूर्यवंशी की तुलना करते हुए कही बड़ी बात

106 मी. छक्का, सुपरमैन कैच, हैट्रिक विकेट और चार रिव्यू, मिचेल स्टार्क ने फेंका गजब का रोमांचक ओवर

कुलदीप यादव को बैन करने की उठी मांग, रिंकू सिंह को जड़े दो तमाचे, तमतमा गया KKR बल्लेबाज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel