27.1 C
Ranchi
Advertisement

प्लेऑफ से पहले RCB ने चला बड़ा दांव, 6.8 फुट लंबे और रोहित-पांड्या के शिकारी को किया शामिल

IPL 2025 RCB Player Replacement ahead of Playoffs: आईपीएल स्थगन के कारण कई विदेशी खिलाड़ियों को अपनी राष्ट्रीय टीम से जुड़ने के लिए लीग छोड़नी पड़ी है. इसी वजह से आरसीबी ने लुंगी एंगिडी के स्थान पर जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी को अस्थायी रूप से साइन किया है. एंगिडी 26 मई तक आईपीएल से बाहर होकर WTC फाइनल की तैयारी में जुटेंगे.

IPL 2025 RCB Player Replacement ahead of Playoffs: आईपीएल में स्थगन के बाद से कई टीमों पर प्रभाव पड़ा है. 10 दिन के सस्पेंशन के बाद नए शेड्यूल के आगे खिसकने से विदेशी खिलाड़ियों को अपनी फ्रेंचाइजी को छोड़कर राष्ट्रीय टीम में शामिल होना पड़ा रहा, क्योंकि आईसीसी का शेड्यूल पहले से तय है. इसी सिलसिले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी को लुंगी एंगिडी के अस्थायी विकल्प के रूप में साइन किया है. एंगिडी 26 मई तक आईपीएल से बाहर हो जाएंगे ताकि वह साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025) फाइनल की तैयारी कर सकें.

मुजरबानी, जो अब तक आईपीएल में अनकैप्ड हैं, को 75 लाख रुपये में साइन किया गया है. वह 2022 सीज़न में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए नेट बॉलर के तौर पर पहले आईपीएल सेटअप का हिस्सा रह चुके हैं. वहीं एंगिडी 23 मई को हैदराबाद के खिलाफ होने वाले आरसीबी के घरेलू लीग मैच में उपलब्ध रहेंगे. जबकि, उसके हेजलवुड फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में कंधे की चोट से उबर रहे हैं. उनके प्लेऑफ से पहले टीम से जुड़ने की उम्मीद है. हेजलवुड भी 11 जून से शुरू होने वाले WTC फाइनल में खेलेंगे. ऐसे में देखना होगा कि क्या वे आगे भी टीम के साथ बने रहेंगे. (Blessing Muzarabani Joins RCB Squad ahead of IPL 2025 Playoffs)

मुजरबानी भी हेजलवुड और एंगिडी जैसे “हिट-द-डेक” स्टाइल के लंबे तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए 12 टेस्ट, 55 वनडे और 70 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. हाल ही में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सिलहट टेस्ट में 9 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था. उन्होंने कई फ्रेंचाइजी लीग्स में भी हिस्सा लिया है, जिनमें पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में मुल्तान सुल्तान्स और कराची किंग्स, ILT20 में गल्फ जायंट्स और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स शामिल हैं. मुजरबानी ने भारत के धाकड़ बल्लेबाजों के भी विकेट चटकाए हैं, इनमें रोहित शर्मा, रुतुराज गायकवाड़ और हार्दिक पांड्या जैसे बैट्समैन शामिल हैं.

आरसीबी खिताब की प्रबल दावेदार

आरसीबी ने आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया है. इस सीजन बेंगलुरु ने 12 मैच खेले हैं, जिसमें 9 में उसे जीत मिली है. कोलकाता के खिलाफ पिछल मैच रद्द हुआ था, जबकि उसे तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. गुजरात की जीत के बाद उसका रास्ता आसान हो गया है, हालांकि बंगलुरु का लक्ष्य टॉप 2 में रहने का होगा, ताकि उसे विशिष्ट परिस्थिति में एलिमिनेटर खेलने का मौका मिल सके. आरसीबी के बाकी बचे दो मैच हैदराबाद ( 23 मई) और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ (27 मई) हैं, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी आगे कैसा खेल दिखाएगी. 

केकेआर ने भी किया बदलाव

वहीं केकेआर में भी एक बदलाव हुआ है. रोवमैन पॉवेल की जगह शिवम शुक्ला को साइन किया गया है. शुक्ला मध्य प्रदेश के लिए खेल रहे हैं. केकेआर ने उन्हें 30 लाख की बेस प्राइस में टीम से जोड़ा है.

‘धोनी से भी…’ गुजरात टाइटंस के कोच को ही गिल पर नहीं भरोसा! कहा- टेस्ट कप्तानी में जम्मेदारी अभी…

श्रेयस को मिलना चाहिए था, लेकिन… सुनील गावस्कर ने कहा कुछ ऐसा  निशाना लगा गंभीर पर!

BCCI का फैसला पाकिस्तान को पड़ेगा बहुत भारी, एशिया कप से बाहर हो रहा भारत, रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel