IPL 2025 Records: आईपीएल 2025 का यह अद्भुत संस्करण आखिरकार आरसीबी की 18 सालों में पहली जीत के साथ समाप्त हुआ. इस सीजन कई तरह के कमाल हुए, जिसमें केवल रन नहीं बरसे, बल्कि इमोशंस की भरमार भी आई. 22 मार्च को जब उद्घाटन मुकाबले की पहली गेंद फेंकी गई, तब किसी ने कल्पना नहीं की थी कि यह टूर्नामेंट इतिहास की सबसे विस्फोटक और भावनात्मक कहानी बन जाएगा. चौकों की वर्षा, छक्कों की गूंज और 200 से अधिक स्कोर की झड़ी ने मैदानों को रणभूमि में तब्दील कर दिया. वैभव सूर्यवंशी के आंसुओं से विराट कोहली के आंसुओे तक इस सीजन कई नए कीर्तिमान बने, जिसने अब तक के आईपीएल रिकॉर्ड्स को पीछे कर दिया.
यह सीजन अपने रिकॉर्ड के कारण पिछले सभी सीजनों को छोड़ते हुए रिकॉर्ड के नए मानक बना गया. इस सीजन में कुल 26381 रन बने, जो किसी भी एक संस्करण में अब तक का सबसे ज़्यादा स्कोर है. प्रति विकेट औसत 30.39 रन और प्रति ओवर औसत 9.62 रन के साथ टीमें पूरी आक्रामकता के साथ खेलती रहीं. टूर्नामेंट में 2245 चौके और 1294 छक्के लगे और 52 बार टीमों ने 200+ का स्कोर पार किया, जो इस लीग की अब तक की सबसे विस्फोटक सीजन रहा.
आईपीएल 2025 आंकड़ों में
एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन: 26381
एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन/विकेट: 30.39
एक संस्करण में सबसे ज्यादा आरपीओ: 9.62
एक संस्करण में सबसे ज्यादा चौके: 2245
एक संस्करण में सबसे ज्यादा छक्के: 1294
सबसे ज़्यादा 200 से ज्यादा का स्कोर: 52
भारत पाक तनाव ने रोका खेल
आईपीएल 2025 की यह महागाथा केवल रनों की नहीं थी, भावनाओं की भी थी. बीच में जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव ने करवट ली, तो 7 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच अचानक स्थगित कर दिया गया. जैसे जीवन की लय रुक गई हो, वैसे ही क्रिकेट की रफ्तार थम गई. लेकिन 17 मई को जब टूर्नामेंट फिर से प्रारंभ हुआ, तो मानो एक नई ऊर्जा, नई चेतना ने सभी टीमों में जान फूंक दी.

वैभव सूर्यवंशी ने मचाया तहलका
वैभव सूर्यवंशी इस पूरे आयोजन की वह लौ बन गए हैं, जो अंधेरे में भी चमकती रहेगी. उनकी बल्लेबाजी में जुनून था, आत्मविश्वास था और भविष्य की आहट थी. हर पारी में उन्होंने साबित किया कि युवा भारतीय क्रिकेट किस दिशा में बढ़ रहा है. अपने डेब्यू मैच में ही 35 रन की पारी खेलने के बाद उनके आंसू निकल आए, लेकिन उन्होंने मात्र 14 साल की उम्र में इस खेल के बड़े धुरंधरों के रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिए. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मात्र 35 गेंद पर 11 छक्कों से सजे उनके शतक ने भारतीय क्रिकेट के लिए दस्तक दी है. वैभव को उनकी पारी के लिए सुपर स्ट्राइकर का अवार्ड भी मिला.
प्लेऑफ में चली जंग आखिरकार जीती RCB
वहीं प्लेऑफ के समरांगण में विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को क्वालिफायर-1 में हराकर सीधे फाइनल का रास्ता तय किया, जबकि एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को पराजित कर अपना दावा जिंदा रखा. क्वालिफायर-2 में पंजाब ने मुंबई को हराकर एक बार फिर विराट के किले को ललकारा. और फिर आया वह दिन, जब इतिहास ने विराट कोहली को गले लगाया. फाइनल में RCB ने पंजाब को 6 रन से हराकर 18 वर्षों की प्रतीक्षा को विराम दिया.
जीत के बाद विराट कोहली के आंसू निकले. लेकिन यह सिर्फ एक खिताब नहीं था, यह विराट के संकल्प, समर्पण और आरसीबी के समूचे संघर्ष की जीत थी. आईपीएल 2025 केवल क्रिकेट नहीं, बल्कि सपनों, संघर्षों और संकल्पों की ऐसी सजीव कविता बन गया, जिसे आने वाले वर्षों तक पढ़ा और गाया जाएगा.
अनुष्का के लिए खास, क्योंकि जिस दौर से…, विराट ने पहली IPL ट्रॉफी जीतने के बाद बताया पीछे का संघर्ष
जीत के बाद आंसुओं पर काबू नहीं कर पाए विराट, घुटनों पर बैठे और फफक-फकक कर रो पड़े, देखें वीडियो