26.7 C
Ranchi
Advertisement

जहीर खान से मिलने पहुंचे रोहित शर्मा, बीच में मिले ‘लॉर्ड’, फिर हुई गजब की नोकझोक

Rohit Sharma and Shardul Thakur Meetup: IPL 2025 में 4 अप्रैल को एलएसजी और एमआई के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा. अब तक हुए 6 मुकाबलों में लखनऊ ने 5 बार जीत दर्ज की है, जबकि मुंबई को सिर्फ 1 जीत मिली है. मैच से पहले एकाना स्टेडियम में रोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर और जहीर खान की मुलाकात का वीडियो वायरल हुआ. मुंबई इंडियंस ने इस हल्के-फुल्के पल को सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें शार्दुल ठाकुर और रोहित शर्मा की मजेदार बातचीत हुई.

Rohit Sharma and Shardul Thakur Meetup: IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच 4 अप्रैल को इस सीजन का 16वां मुकाबला खेला जाना है. हार्दिक पांड्या की एमआई पलटन मुंबई में केकेआर के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद ऋषभ पंत की टीम से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में अब तक 6 मुकाबले हुए हैं, जिसमें लखनऊ का पलड़ी भारी दिखता है. उसने अब 5 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 1 जीत के साथ मुंबई कमजोर दिखती है. हालांकि इस कांटेदार मुकाबले से पहले एकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से पहले का माहौल थोड़ा हल्का-फुल्का और मजेदार हो गया.

मुंबई इंडियंस ने एक दिल छू लेने वाला वीडियो साझा किया, जिसमें उनके पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, एलएसजी के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और मेंटर जहीर खान (Zaheer Khan) से मिलते नजर आए. जैसे ही रोहित मैदान में पहुंचे, अपने चुटीले अंदाज के लिए मशहूर शार्दुल ठाकुर ने मजाक में कहा, “रोहित शर्मा एक ही जन को मिलने आता है ग्राउंड में– द लॉर्ड.”
इस पर रोहित मुस्कराते हुए बोले, “खुद को ‘द लॉर्ड’ बोल रहा है?”
शार्दुल तुरंत बोले, “और क्या? तूने ही तो रखा है नाम.”
इसके बाद रोहित ने जहीर खान की ओर रुख किया और उन्हें गले लगाते हुए कहा, “मिस्टर खान, हाउ आर यू मैन?”

शुक्रवार को होने वाला MI और LSG के बीच का मुकाबला बेहद अहम है, क्योंकि दोनों टीमें अब तक तीन में से केवल एक-एक मैच जीत पाई हैं और लय हासिल करने के लिए जूझ रही हैं. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस खासकर बल्लेबाजी में संघर्ष कर रही है. जहां केकेआर के खिलाफ रायन रिकेल्टन ने प्रभावित किया, वहीं रोहित शर्मा के बड़े स्कोर की कमी और जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति टीम की चिंता का कारण बने हुए हैं.

दूसरी ओर, लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में मुंबई से ठीक नीचे है और निकोलस पूरन की विस्फोटक बल्लेबाजी पर निर्भर है, जबकि मिशेल मार्श ने भी योगदान दिया है. हालांकि, शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई को गेंदबाजी में और बेहतर करने की जरूरत है. वहीं ऋषभ पंत ने भी अब तक अपनी बल्लेबाजी से निराश किया है. इस मैच में उनसे भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी. मुकाबला शाम को 7.30 बजे शुरू होगा. 

क्रिस गेल की रेटिंग, रोहित और कोहली नहीं, इन तीन खिलाड़ियों को दिए सबसे ज्यादा नंबर, धोनी के लिए कही बड़ी बात

बदसलूकी और फिर किट बैग पर मारी लात, यशस्वी जायसवाल ने इस खिलाड़ी के कारण छोड़ी मुंबई, रिपोर्ट

पहले परफ्यूम निकाला, अब काट खाई विराट की उंगली! फिर कर दी बड़ी डिमांड, देखें दुलारे खिलाड़ी का Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel