टीम के प्रदर्शन में गिरावट साफ देखी जा सकती है. बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा रहा है, ओपनर शुरुआत नहीं दे पा रहे और मिडिल ऑर्डर का प्रदर्शन लगातार निराशाजनक रहा है. बीते शुक्रवार को आईपीएल के 25वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई की पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 103 रन ही बना सकी, जिसमें अकेले विजय शंकर (29 रन) और शिवम दुबे ने नाबाद 31 रनों का योगदान दिया. कप्तान के तौर पर लौटे एमएस धोनी भी टीम को जीत की राह पर नहीं ला सके.उसके 7 बल्लेबाज तो दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सके. इस छोटे से लक्ष्य को केकेआर ने मात्र 2 विकेट खोकर 10.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. How can CSK still qualify for playoffs.
सीएसके को सभी मैच जीतने जरूरी
हालांकि, इन हालातों के बावजूद चेन्नई की प्लेऑफ की उम्मीदें अभी भी कायम हैं. टीम को लीग स्टेज में कुल 14 मुकाबले खेलने हैं, जिनमें से अभी 8 मैच बाकी हैं. अगर चेन्नई इन आठ में से सात मुकाबले जीतने में सफल हो जाती है, तो उसके पास 16 अंक होंगे, जो आमतौर पर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी माने जाते हैं. यहां तक कि अगर टीम छह मुकाबले जीतती है और 14 अंकों तक पहुंचती है, तब भी वह नेट रन रेट के आधार पर अंतिम चार में जगह बना सकती है, बशर्ते बाकी टीमों का प्रदर्शन अनुकूल हो.यानी अब यहां से नेट रन रेट का रोल काफी अहम हो जाता है.
धोनी की वापसी- नेट रन रेट की जरूरत
इसलिए, चेन्नई के लिए आगे का हर मैच करो या मरो जैसा होगा. सिर्फ जीतना ही नहीं, बल्कि बड़े अंतर से जीत दर्ज कर रन रेट को भी सुधारना जरूरी होगा. नेट रन रेट का महत्व आईपीएल में कई बार निर्णायक साबित हुआ है और इस बार भी इसका असर पड़ सकता है. चेन्नई सुपर किंग्स जैसे चैंपियन टीम के लिए यह एक बड़ा टेस्ट है. क्या अनुभव, रणनीति और धैर्य के दम पर धोनी की टीम इस मुश्किल दौर से उबर पाएगी? यह आने वाले मैचों में देखने लायक होगा. फिलहाल, चेन्नई को हर मुकाबले को फाइनल की तरह खेलना होगा न सिर्फ जीतने के लिए, बल्कि सम्मान बचाने और उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए भी. अगर उसे प्लेऑफ तक पहुंचना है तो उसे जीत और बड़े अंतर से जीत के साथ नेट रन रेट भी बढ़ाना होगा.
25 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल, सीएसके बेहाल, केकेआर की छलांग, जानें RCB और MI कहां?
CSK के पुराने सिपाही KKR की जीत के हीरो, कैसे मिली जीत? अजिंक्य रहाणे ने खोला राज, इन खिलाड़ियों को दिया क्रेडिट
‘आज हमारे पास…’, CSK की हार के बाद बोले कैप्टन धोनी, बताया कहां हो गई चूक, किसने की गलती