IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है. टीम ने अब तक खेले गए तीन मैचों में केवल एक जीत दर्ज की है, जबकि दो मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. अंक तालिका में फिलहाल सीएसके सातवें नंबर पर है. ऐसे में टीम अपनी रणनीतियों में बदलाव के संकेत दे रही है. इसी कड़ी में फ्रेंचाइजी ने एक युवा प्रतिभा को स्क्वाड के साथ जोड़कर सबका ध्यान खींचा है. सीएसके आगे के मुकाबलों के लिए भारत के अंडर-19 खिलाड़ी आयुष म्हात्रे को टीम में जोड़ना चाहता है. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सीएसके के अधिकारियों ने म्हात्रे से संपर्क साधा है. Chennai Super Kings to include Ayush Mhatre in team
अंडर-19 खिलाड़ी आयुष म्हात्रे जुड़ेंगे सीएसके से
टाइम्स ऑफ इंडिया के एक रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स ने मिड-सीजन ट्रायल के बाद भारत U-19 खिलाड़ी आयुष म्हात्रे को अपनी टीम के साथ जोड़ा है. आयुष म्हात्रे इस साल के आईपीएल मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन अब वह सीएसके स्क्वाड के साथ ट्रैवल करेंगे. हालांकि, उन्हें अभी आधिकारिक तौर पर टीम में शामिल नहीं किया गया है. यदि किसी खिलाड़ी को चोट लगती है और वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर होता है, तभी आयुष को मुख्य टीम में शामिल किया जा सकता है.
🔟:5️⃣1️⃣ PM circa April 2,2011 ⏪
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 2, 2025
We’re still here after 1️⃣4️⃣ Years! 🇮🇳#OnThisDay #WorldCup2011 🦁💛 pic.twitter.com/SFmVd9k7Tx
सीएसके के स्क्वाड से जुड़ गए हैं आयुष म्हात्रे
आयुष म्हात्रे राजकोट में चल रहे इंडिया U-19 जोनल कैंप से सीएसके स्क्वाड से जुड़ गए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजिंग डायरेक्टर कासी विश्वनाथन ने पुष्टि की है कि आयुष ने ट्रायल्स के दौरान टैलेंट स्काउट्स को काफी प्रभावित किया. सीएसके के एमडी कासी विश्वनाथन ने कहा, ‘हां, हमने उन्हें ट्रायल के लिए बुलाया था. उन्होंने हमारे टैलेंट स्काउट्स को प्रभावित किया है. अभी टीम में किसी खिलाड़ी को कोई चोट नहीं है. अगर जरूरत पड़ी तो हम उन्हें टीम में शामिल करेंगे. यह फिलहाल केवल ट्रायल है.’
आयुष म्हात्रे का प्रदर्शन
आयुष म्हात्रे एक ओपनर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने मुंबई के लिए पिछले रणजी ट्रॉफी में 471 रन बनाए और टीम के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. फरवरी में विदर्भ के खिलाफ सेमीफाइनल के दौरान उन्होंने दोनों पारियों में नौ और 18 रन बनाए. उन्होंने जनवरी में विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ मैच विजयी शतक बनाकर सुर्खियां बटोरीं और टूर्नामेंट में अपनी टीम के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे, उन्होंने सात मैचों में 65.42 की औसत से 458 रन बनाए.
चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम
रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, नूर अहमद, आर अश्विन, डेवोन कॉनवे, खलील अहमद, रचिन रवींद्र, एमएस धोनी, राहुल त्रिपाठी, अंशुल कम्बोज, सैम करन, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, दीपक हुड्डा, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, वंश बेदी, श्रेयस गोपाल, सी आंद्रे सिद्धार्थ, रामकृष्ण घोष, शेख रशीद, मुकेश चौधरी, कमलेश नागरकोटी.
ये भी पढ़ें…
‘अधिक पैसे मिले तो…’ धमाकेदार पारी के बाद बरसे वेंकटेश अय्यर, आलोचकों को जमकर सुनाया
बीच IPL नीता अंबानी ने खरीद लिया KK का ये सितारा, इसी सीजन खेलता आएगा नजर
जहीर खान से मिलने पहुंचे रोहित शर्मा, बीच में मिले ‘लॉर्ड’, फिर हुई गजब की नोकझोक