23.1 C
Ranchi
Advertisement

एमएस धोनी को सीएसके की कप्तानी करते नहीं देख पाएंगे फैंस, अचानक हुआ कुछ ऐसा

IPL 2025 CSK vs DC: एमएस धोनी के फैंस को उस समय बड़ा झटका लगा, जब उन्हें पता चला कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 मुकाबले में वह कप्तानी नहीं करेंगे. नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ मैच के लिए फिट घोषित किए गए हैं. वह खुद कप्तानी कर रहे हैं. उनकी गैरमौजूदगी में धोनी टीम की कप्तानी कर सकते थे.

IPL 2025 CSK vs DC: टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ आईपीएल 2025 के मैच में सीएसके की कप्तानी नहीं करेंगे, क्योंकि नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया गया है. गायकवाड़ चेपक में टॉस के लिए जब मैदान पर उतरे, तब प्रशंसकों की धोनी को एक बार फिर सीएसके की कप्तानी करते देखने की उम्मीद टूट गई. अगर गायकवाड़ अपनी कोहनी की चोट से समय पर ठीक नहीं होते तो धोनी के सीएसके की कप्तानी करने की उम्मीद थी. रविवार को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) से सीएसके की हार के दौरान दूसरे ओवर में तुषार देशपांडे की गेंद पर गायकवाड़ के दाहिने हाथ पर चोट लग गई थी. Fans will not be able to see MS Dhoni captaining CSK this happened suddenly

फाफ की जगह समीर रिजवी को किया गया टीम में शामिल

इस अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतने के बाद कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. ऐसा लगता है कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा गेंदबाजों को मदद मिलेगी. दूसरी पारी में गेंद धीमी होती जाएगी. हमारी टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अन्य फ्रेंचाइजी की कप्तानी की है और इससे मुझे काफी मदद मिलती है. फाफ डुप्लेसी इस खेल के लिए फिट नहीं है, समीर रिज़वी उनकी जगह खेल रहे हैं.’ डीसी दो मैचों से अजेय है.

सीएसके ने किए दो बदलाव, कॉनवे और मुकेश की वापसी

दूसरी ओर, सीएसके ने भी लगातार हार से उबरने की उम्मीद में दो बदलाव किए. गायकवाड़ ने टॉस के बाद कहा, ‘हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. मौसम गर्म है और बादल छाए हुए हैं. ऐसे में शाम के समय ओस के प्रभाव से गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. टी20 क्रिकेट में आप हमेशा लय चाहते हैं. कुल मिलाकर, बातचीत सकारात्मक रही. फील्डिंग ऐसी चीज है जिसमें हम दिन-ब-दिन सुधार कर सकते हैं. हम सक्रिय रहना चाहते हैं. दो बदलाव के ताौर पर ओवरटन की जगह कॉनवे आए हैं. त्रिपाठी की जगह मुकेश कुमार आए हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन) : रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (डब्ल्यू), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन) : जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेट कीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा

ये भी पढ़ें…

इस खिलाड़ी की परफॉर्मेंस से हैरान हैं शेन वाटसन, कहा- वो IPL के लिए ही पैदा हुआ है

न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार छठवां वनडे मैच हारा पाकिस्तान, टी20 सीरीज के बाद वनडे में क्लीन स्वीप

जो विलियम्सन या टेलर नहीं कर सके, वो कारनामा डेरिल मिचेल ने कर दिखाया, तोड़ दिया 34 साल पुराना नेशनल रिकॉर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel