CSK vs LSG Pitch Report: लखनऊ की पिच पर पंत के जांबाज या धोनी के बल्लेबाज, किसका रहेगा जोर?

IPL 2025 CSK vs LSG, Pitch Report Ekana Stadium: आईपीएल 2025 के 30वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.यह मैच 14 अप्रैल को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. ऋषभ पंत की कप्तानी में एलएसजी लगातार तीन मैच जीत चुकी है. वहीं, धोनी की सीएसके पांच हार के बाद वापसी की कोशिश करेगी. इस अहम मुकाबले से पहले आइये जानते हैं, कि लखनऊ की पिच पर किसका बोलबाला रहेगा.

By Anant Narayan Shukla | April 14, 2025 10:12 AM
an image

IPL 2025 CSK vs LSG, Pitch Report Ekana Stadium: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 14 अप्रैल, सोमवार को आईपीएल 2025 के 30वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना करेंगे. यह मुकाबला लखनऊ के एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के घरेलू मैदान पर खेला जाएगा. ऋषभ पंत की अगुवाई में लखनऊ सुपर जायंट्स ने लगातार तीन मैच जीते हैं और वे अपनी जीत की लय को जारी रखने की कोशिश करेंगे. वहीं दूसरी ओर, एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक खेले गए छह मैचों में से पांच में हार का सामना किया है और वे वापसी की उम्मीद करेंगे. दोनों टीमें जीत के लिए जोर लगाएंगी ताकि अंक तालिका में दो और अंक जोड़ सकें.

दोनों टीमों के अंतिम मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने सबसे हालिया मुकाबले में गुजरात टाइटन्स को छह विकेट से हराया, उन्होंने तीन गेंदें शेष रहते 181 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में एमएस धोनी की कप्तानी में भी टीम वापसी नहीं कर पाई, और CSK को 103/9 पर ऑलआउट होने के बाद आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस परिदृश्य के बाद दोनों टीमों के बीच मुकाबला होना है, ऐसे में आइये जानते हैं लखनऊ की पिच कैसा बर्ताव करेगी. 

CSG vs LSG Pitch Report: इकाना स्टेडियम पिच रिपोर्ट

एकाना स्टेडियम की पिच मिश्रित मिट्टी से बनी है, जो बल्लेबाजों के लिए थोड़ा अधिक अनुकूल है, लेकिन यहां गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. यह पिच सभी प्रकार के गेंदबाजों के लिए अनुकूल साबित हो सकती है. जो टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी, वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.  लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 17 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने आठ मैच जीते हैं, और पीछा करने वाली टीमों ने भी इतने ही मैच जीते हैं.

वहीं इस सीजन अब तक तीन मैच खेले गए हैं, जिसमें बाद में बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है. दिल्ली में खेले गए पिछले मैच (MI vs DC) में ओस ने असर डाला है, ऐसे में यहां भी ओस की समस्या से दो चार होना पड़ सकता है. इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 235 रन का रहा है, जबकि न्यूनतम स्कोर 108 रन है. औसत स्कोर की बात करें तो यह पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए 169 रन का रहा है. लखनऊ और चेन्नई में रोमांचक मुकाबला धोनी और पंत की कप्तानी का भी होगा. देखना दिलचस्प होगा कि कौन बाजी मारेगा. 

CSK vs LSG Weather Report: लखनऊ मौसम रिपोर्ट

एक्यूवेदर के अनुसार, मैच की शुरुआत में तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा और मैच के अंत तक यह 27 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा. इस दौरान आर्द्रता 35% से 49% के बीच रहने की संभावना है. आसमान साफ रहेगा और बारिश की संभावना बहुत कम है.

CSG vs LSG दोनों टीमों का पूरा स्क्वाड

लखनऊ सुपर जायंट्स: ए़डन मार्करम, ऋषभ पंत (w/c), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, हिमत सिंह, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीटज़के, शमार जोसेफ, मिचेल मार्श, मणिमरण सिद्धार्थ, आर्यन जूयल, आरएस हंगारगेकर, युजराज चौधरी, आकाश महाराज सिंह, मयंक यादव, अरशिन कुलकर्णी

चेन्नई सुपर किंग्स: राचिन रविंद्र, देवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, दीपक हुड्डा, मातेहेशा पाठिराना, कमलेश नागरकोटी, शाइक राशीद, जेमी ओवर्टन, श्रेयस गोपाल, सैम करन, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, रामकृष्ण गोष, आंद्रे सिद्धार्थ सी, वंश बेदी

पाकिस्तानी लीग PSL में शतक का ईनाम, थमा दिया हेयर ड्रायर! जमकर उड़ा मजाक

हेटमायर, साल्ट और हार्दिक के बल्ले की हुई जांच, अंपायर ने ऐसा क्यों किया? सामने आई वजह

अक्षर पटेल को दोहरा झटका, पहली हार के साथ लगा लाखों का जुर्माना, क्यों हुआ ऐसा?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version