23.1 C
Ranchi
Advertisement

क्या बॉल टैंपरिंग कर रही थी CSK? रुतुराज और खलील के Viral Video ने लगाई आग, जानें क्या सच्चाई

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर बॉल टैंपरिंग के आरोप लगे हैं, जिससे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है. CSK vs MI मुकाबले के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि खिलाड़ी गेंद से छेड़छाड़ कर रहे हैं. जिसके बाद मामला गरमा गया. आइये जानते हैं कि इसकी सच्चाई क्या है. Chennai Super Kings Ball Tampering Controversy.

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) विवादों में घिर गई है. हाल ही में खेले गए एक मुकाबले में CSK के गेंदबाज पर बॉल टैंपरिंग के आरोप लगे हैं, जिससे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में CSK के एक खिलाड़ी को गेंद के साथ छेड़छाड़ करते हुए देखा गया, जिसके बाद यह मामला गरमाता जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सीएसके ने बॉल टैपरिंग की है. CSK vs MI.

मैच के दौरान एक पल ऐसा आया, जब खलील अहमद (Khaleel Ahmed) गेंदबाजी कर रहे थे. उसी समय उनके पास कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) पहुंच जाते हैं. फिर उसी समय खलील अहमद अपनी जेब से गेंद निकालते हैं. हालांकि उसी समय कैमरा उनकी पीठ पर रहता है, इससे यह पता नहीं चल पाता कि वह चीज क्या है. लेकिन बाद में ध्यान से देखने पर पता चलता है कि खलील अपनी जेब से गेंद ही निकाल रहे थे. लेकिन रुतुराज गायकवाड़ ने ऐसा रिएक्शन दिया कि जैसे वे छुप कर कुछ करना चाह रहे हों. CSK Ball Tampering Controversy.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिस पर लोगों ने अपने कमेंट करने शुरू कर दिये हैं. हालांकि पहली नजर में देखने पर यह प्रतीत होता है कि दोनों खिलाड़ी गेंद से छेड़छाड़ कर रहे हैं. लेकिन ध्यान से देखने पर पूरा मामला क्लियर हो जाता है. सोशल मीडिया पर इस तरह के आरोप हमेशा ही लगते हैं, लेकिन इसकी सच्चाई कभी-कभी कुछ और ही निकलती है. यह आरोप पूरी तरह से निराधार नजर आ रहे हैं.

चेन्नई सुपरकिंग्स पर लग चुका है बैन

हालांकि इससे पहले चेन्नई पर बैन लग चुका है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), जो IPL की सबसे सफल टीमों में से एक है. उसे 2016 और 2017 में दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया था. यह फैसला 2013 में हुए स्पॉट-फिक्सिंग और सट्टेबाजी विवाद के कारण लिया गया. CSK के अधिकारी गुरुनाथ मयप्पन, जो BCCI अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद थे, उनको सट्टेबाजी और अंदरूनी जानकारी लीक करने का दोषी पाया गया. 

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित लोढ़ा कमेटी ने सख्त कार्रवाई की सिफारिश की, जिसके चलते CSK और राजस्थान रॉयल्स (RR) को दो साल के लिए बैन कर दिया गया. यह CSK और उसके फैंस के लिए बड़ा झटका था. MS धोनी ने इसे अपने करियर की सबसे कठिन चुनौतियों में से एक बताया. हालाँकि, 2018 में CSK ने शानदार वापसी की और तीसरी बार IPL ट्रॉफी जीतकर अपनी प्रतिष्ठा फिर से स्थापित की.

IPL 2025 CSK vs MI मैच का हाल

वहीं इस मैच की बात करें, तो आईपीएल के एल क्लासिको में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई को करारी शिकस्त दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई ने रोहित शर्मा का विकेट पहले ही ओवर में गंवा दिया. उनका विकेट खलील अहमद ने ही लिया था. दरअसल इस मैच में चेन्नई की ओर से पहला हमला अहमद ने ही किया था. उन्होंने शुरुआत में ही दो विकेट लेकर मुंबई को बैकफुट पर ढकेल दिया था. अहमद ने 4 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिए.

मुंबई खलील के हमलों से उबरी नहीं थी कि नूर अहमद ने अपनी फिरकी के जादू में चेन्नई को फंसा लिया. नूर अहमद ने धारदार गेंदबाजी से मुबई को पूरी तरह निढाल कर दिया. उन्होंने सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और रॉबिन मिंज का विकेट लेकर मुंबई इंडियंस की बैटिंग लाइन अप नेस्तनाबूत कर दी. अहमद ने अपने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट झटके. 

मुंबई ने अंतिम में दीपक चहर की पारी की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही, जब राहुल त्रिपाठी दूसरे ओवर में ही 2 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि इसके बाद कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र ने शानदार साझेदारी करके जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. चेन्नई ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए और IPL 2025 में जीत के साथ आगाज किया. 

विकेट के पीछे थे धोनी, डेब्यू करने आए ‘झारखंड के गेल’, CSK vs MI मैच में रॉबिन मिंज का स्पेशल मोमेंट

जोफ्रा आर्चर और ‘ब्लैक टैक्सी’; हरभजन सिंह ने ये क्या कर डाला, बोला कुछ ऐसा मच गया भारी बवाल

दीपक चाहर ने बीच मैदान ऐसा क्या किया? धोनी को बल्ले से लगानी पड़ी चपत, वायरल हुआ Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel