IPL 2025 में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. आईपीएल के इस एल क्लासिको मैच में चेन्नई की पीली जर्सी ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराकर शानदार आगाज किया. इसी मैच में कई जबरदस्त लम्हे बने, जिसने दर्शकों को खुश कर दिया. लेकिन इस मैच का सबसे मजेदार लम्हा तब आया जब मुंबई के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर ने अपने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को स्लेज करने की कोशिश की. हालाँकि, माही हमेशा की तरह शांत दिखे, लेकिन उन्होंने मैच के बाद अपने ही अंदाज में इसका जवाब दिया, जो अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
सीएसके की पारी के दौरान जब एमएस धोनी बल्लेबाजी करने आए, तो मुंबई इंडियंस के गेंदबाज दीपक चाहर ने उन्हें स्लेज करना शुरू कर दिया. चाहर मजाकिया अंदाज में धोनी को कुछ कह रहे थे, लेकिन माही ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और अपनी पारी पर ध्यान केंद्रित किया. उन्होंने अगली गेंदों का सामना किया और अंत में उनके सामने ही रचिन रविंद्र ने छक्का मारकर मैच जिता दिया. Deepak Chahar tried to sledge MS Dhoni.
Deepak Chahar tried to sledge MS Dhoni when Dhoni came at crease.😂😭 #MIvsCSK
— Ragib Irshad 🇮🇳 (@Ragib_Irshad0) March 23, 2025
Deepak Chahar Full Masti Mode With Mahi bhai ❤️💯 #TATAIPL #TATAIPL2025 #CSKvsMI pic.twitter.com/A5NxRVATSm
हालाँकि, जब मैच खत्म हुआ और दोनों टीमें आपस में हाथ मिला रही थीं, तो धोनी ने अपने खास अंदाज में इसका जवाब दिया. मैदान पर जब दीपक चाहर धोनी से हाथ मिलाने आए, तभी माही ने अचानक अपने बल्ले से उनके पीठ पर हल्की सी चपत लगा दी. इस मजेदार पल को देखकर वहां मौजूद खिलाड़ी और फैन्स जोर-जोर से हंस पड़े. यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया, और फैंस इसे धोनी का ‘स्पेशल बदला’ बता रहे हैं. Deepak Chahar hit by Dhoni.
Bat treatment for Deepak 😝😂 some fun moment btw Deepak and Dhoni there hod is something different ❤️😍
— Bagad Billa (@maitweethoon) March 23, 2025
#CSKvMI #Dhoni #MSDhoni pic.twitter.com/YsX3ergbHu
मुंबई के लिए पहली बार खेले चाहर का CSK से नाता बरकरार
दीपक चाहर इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते थे. आईपीएल 2025 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा. चाहर ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और 15 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाने के अलावा राहुल त्रिपाठी का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया. हालाँकि, उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. धोनी और दीपक चाहर की इस दोस्ती ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आईपीएल सिर्फ एक लीग नहीं, बल्कि खिलाड़ियों के बीच रिश्तों और मस्ती-मजाक का भी मंच है.
वहीं इस मैच की बात करें तो एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 155 रन बनाए. नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में उतरी मुंबई की टीम एक मजबूत स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही. जवाब में चेन्नई ने 19.1 ओवर में छह विकेट खोकर 158 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया. खास बात यह रही कि 2012 के बाद से मुंबई इंडियंस सत्र का पहला मुकाबला जीतने में नाकाम रही है और यह उनकी लगातार 13वीं हार है.
सीएसके की इस जीत में रचिन रवींद्र और ऋतुराज गायकवाड़ की अर्धशतकीय पारियों ने अहम भूमिका निभाई. रवींद्र ने शानदार 65 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. वहीं, सीएसके के गेंदबाजों में मिस्ट्री स्पिनर नूर अहमद का जलवा दिखा, जिन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. वहीं मुंबई इंडियंस के लिए स्पिनर विग्नेश पुथुर का जलवा दिखा. उन्होंने ऐन मौके पर तीन विकेट लेकर चेन्नई को मुश्किल में डाल दिया था, लेकिन अंत में रचिन रविंद्र ने सीएसके को जीत दिलाई.
टीम इंडिया से बाहर होने के बाद न नींद न आराम, तूफानी शतक के बाद इशान किशन की तैयारी का आया Video
आईपीएल इतिहास में रोहित शर्मा ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, दिनेश कार्तिक और मैक्सवेल से की बराबरी
Big News: बिकने वाली है कोहली की RCB फ्रेंचाइजी, मालिक ने रखी है इतनी कीमत
RCB पहले ही जीत जाती ट्रॉफी तो नहीं होती मौतें…, कुछ और कहता है गावस्कर का विश्लेषण
RCB पर लग सकता है बैन, बेंगलुरु भगदड़ के बाद बड़े एक्शन की तैयारी में BCCI
‘फाइनल तक पिता ने मुझसे बात नहीं की’, श्रेयस की डांट के बाद शशांक सिंह के साथ जो हुआ