CSK vs MI: सबसे बड़ी रायवलरी, ‘थाला’ धोनी की टीम मुंबई के खिलाफ कर रही गेंदबाजी, देखें प्लेइंग XI

IPL 2025 CSK vs MI: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच सबसे बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है. सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मुंबई इंडियंस की टीम चेपॉक स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने के लिए तैयार है.

By AmleshNandan Sinha | March 23, 2025 9:31 PM
an image

IPL 2025 CSK vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे बड़ी रायवलरी चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस रविवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जा रहा है. इन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होती है और आज भी फैंस को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है. चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मुंबई इंडियंस पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर पोस्ट करना चाहेगी. स्टैंड इन कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव के पास अपनी टीम को जीत दिलाने का शानदार मौका है. हार्दिक पांड्या पर पिछले सीजन में एक मैच का बैन लगा था, इसलिए वह पहला मैच नहीं खेल रहे हैं.

पिच को परखना चाहते हैं रुतुराज गायकवाड़

टॉस जीतने के बाद सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं. पहली बार इस पिच पर खेल रहे हैं, इसलिए वास्तव में नहीं जानते कि यह कैसा खेलेगी. इसलिए हम बस उसी के अनुसार ढलना और लक्ष्य का पीछा करना चाहते हैं. बल्लेबाजी के लिए यह एक अच्छा विकेट लग रहा है. तैयारी अच्छी रही है. मुंबई के स्टैंड इन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘मैं पहले बल्लेबाजी करने को अच्छा समझ रहा हूं. हमारे घर पर एक शानदार शिविर था, हम 2-3 दिन पहले यहां आए थे. उपलब्धियों के मामले में दोनों ही फ्रेंचाइजी अविश्वसनीय हैं. मुझे यकीन है कि यह एक अच्छा खेल होगा. रिकलटन, जैक्स, सेंटनर और बोल्ट चार विदेशी खिलाड़ी हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन) : रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, रॉबिन मिंज, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू.
इम्पैक्ट प्लेयर : विग्नेश पुथुर, अश्विनी कुमार, राज बावा, कॉर्बिन बॉश, कर्ण शर्मा.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन) : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, दीपक हुडा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद.
इम्पैक्ट प्लेयर : राहुल त्रिपाठी, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, शेख रशीद.

पिच रिपोर्ट

डैनी मॉरिसन ने पिच के बारे में बताया, ’75 मीटर और 72 मीटर स्क्वायर बाउंड्री और डाउनटाउन में यह 74 मीटर है. मुझे चेपॉक में इस पिच का लुक पसंद है. जैसे ही मैं बाहर निकला, मैंने सबसे पहले देखा कि सतह पर एक चमक है जो हमेशा एक शानदार नजारा होता है. आप देख सकते हैं कि यह अच्छा और कॉम्पैक्ट है. यह जितना मैंने सोचा था, उससे कहीं ज्यादा सख्त है. पिछले सीजन में औसत स्कोर 170 था, लेकिन आज रात थोड़ी ओस पड़ने के कारण मुझे उम्मीद है कि स्कोर बहुत ज्यादा होगा. स्पिनरों को थोड़ी मदद मिलेगी, गति में बदलाव से तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलेगी, लेकिन यह आम तौर पर बल्लेबाजी अच्छी होगी.’

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), सैम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन, मथीशा पथिराना, कमलेश नागरकोटी, नाथन एलिस, मुकेश चौधरी, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, खलील अहमद, जेमी ओवरटन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, श्रेयस गोपाल, नूर अहमद, गुरजपनीत सिंह, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्धार्थ सी, वंश बेदी.
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, रयान रिकेल्टन, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, रीस टॉपले, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, अर्जुन तेंदुलकर, बेवन जैकब्स, अश्विनी कुमार, सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर.

ये भी पढ़ें…

कीवी संगत का असर! बाउंड्री पर खुशदिल शाह की छलांग, सुपरमैन कैच पर बल्लेबाज भी हैरान, देखें Video

LSG में आया नया मेहमान, मैच से पहले फ्रेंचाइजी ने रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, मेगा ऑक्शन में थे अनसोल्ड

विराट कोहली को इग्नोर कर आगे बढ़ गए रिंकू सिंह, ओपनिंग सेरेमनी में ये कैसा ब्लंडर, देखें Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version