23.1 C
Ranchi
Advertisement

खिलाड़ी नहीं नीता अंबानी ने ‘हीरा’ खरीदा है, गेंद से बल्लेबाज छलनी, तो संस्कार से पब्लिक का दिल, देखें Video

IPL 2025 के एल क्लासिको में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराकर एमए चिदंबरम स्टेडियम में शानदार जीत दर्ज की. रोमांचक मुकाबले में मुंबई के युवा गेंदबाज विग्नेश पुथुर ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया. पोस्ट मैच टीम मीटिंग के दौरान विग्नेश को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार मिला, लेकिन उनकी बातें और ऐक्शन ने सभी का दिल जीत लिया. Vignesh Puthur during MI Team Meeting after El Classico vs CSK.

IPL 2025 के एल क्लासिको में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुआ, जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. हालांकि इस मैच में मुंबई इंडियंस के युवा गेंदबाज विग्नेश पुथुर ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया. पोस्ट मैच टीम मीटिंग के दौरान विग्नेश को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार दिया. लेकिन इस दौरान विग्नेश ने अपने ऐक्शन और बातों से दिल जीत लिया. CSK vs MI. 

मैच के बाद मुंबई इंडियंस की मालिक नीता अंबानी ने विग्नेश पुथुर को बॉलर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया. उनकी उत्कृष्ट फील्डिंग को देखते हुए उनके टी-शर्ट पर बेस्ट गेंदबाज का तमगा भी लगाया गया. यह पल विग्नेश के लिए बेहद खास था. लेकिन विग्नेश के संस्कार ने दिल जीत लिया. सम्मान मिलने के बाद विग्नेश पुथुर ने नीता अंबानी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. भारतीय क्रिकेट में गुरु और वरिष्ठों के प्रति सम्मान दिखाने की यह परंपरा अक्सर देखने को मिलती है और विग्नेश का यह कदम विराट कोहली की याद दिला रहा है. विराट ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद मोहम्मद शमी की मां के पैर छुए थे. Vignesh Puthur touches Nita Ambani Feet.

चेन्नई ने दर्ज की 4 विकेट से जीत

चेन्नई सुपरकिंग्स ने 4 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया और अपने शानदार रिकॉर्ड को कायम रखा. भले ही मुंबई इंडियंस को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन विग्नेश पुथुर का प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने विग्नेश पुथुर ने चेन्नई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए. उनकी सटीक लाइन और लेंथ ने चेन्नई के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया. उनकी गेंदबाजी की बदौलत मुंबई ने चेन्नई को मुश्किल स्थिति में ला दिया था, जब उन्होंने रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा के विकेट थोड़े से अंतराल में ही झटक दिए. लेकिन अंततः रचिन रविंद्र की पारी की बदौलत चेन्नई ने लक्ष्य हासिल कर लिया.

इसी वीडियो के दौरान विग्नेश ने अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए अपनी फ्रैंचाइजी और अपने कप्तान सूर्यकुमार यादव को धन्यवाद दिया. विग्नेश ने कहा, सबसे पहले मैं एमआई फ्रेंचाइजी को थैंक्यू कहना चाहता हूं, मुझे यह मौका देने के लिए. मैंने अपने जीवन में यह कभी नहीं सोचा था कि मैं इन खिलाड़ियों के साथ खेलूंगा. मैं बहुत खुश हूं. हमारी टीम जीत सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.” 

पुथुर ने सूर्यकुमार के सपोर्टिव होने पर भी धन्यवाद जताया. उन्होंने कहा, आपका बहुत धन्यवाद, विशेष रूप से कप्तान सूर्यकुमार यादव का, उन्होंने मेरा बहुत सपोर्ट किया और मुझे लगता है कि मुझे कोई दबाव महसूस नहीं हुआ. मेरे सभी टीममेट्स का भी धन्यवाद, जिन्होंने मेरा साथ दिया.” उनके ऐसा कहने के बाद सूर्यकुमार ने ऐसे इशारा किया मानों कह रहे हों- भाई! जो किया तुमने किया, मुझे थैंक्यू कहने की जरूरत नहीं. अब विग्नेश पुथुर के इन ऐक्शंस ने ऐसा ही प्रस्तुत किया है कि एक ही दिल है विग्नेश कितनी बार जीतोगे. Vignesh Puthur Thanks Surya Kumar Yadav.

विग्नेश पुथुर का भविष्य उज्ज्वल

इस प्रदर्शन के बाद क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि विग्नेश पुथुर भारतीय क्रिकेट के लिए भविष्य के सितारे साबित हो सकते हैं. उनकी गेंदबाजी में विविधता और मानसिक मजबूती ने उन्हें एक प्रभावी गेंदबाज बना दिया है. यदि वे इसी तरह प्रदर्शन करते रहे, तो जल्द ही उन्हें भारतीय टीम में भी मौका मिल सकता है. केरल के मलप्पुरम के 24 वर्षीय विग्नेश पुथुर ने अपने IPL डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी कर सबका ध्यान खींचा. 11 साल की उम्र में क्रिकेट की शुरुआत करने वाले विग्नेश का गेंदबाजी एक्शन थोड़ा अलग और अनूठा है, जिसने उन्हें तेज़ी से आगे बढ़ने में मदद की. उनके पिता सुनील कुमार एक ऑटो ड्राइवर हैं, जबकि उनकी मां के.पी. बिंदु गृहिणी हैं. 

मुंबई इंडियंस भले ही यह मुकाबला हार गई हो, लेकिन विग्नेश पुथुर का प्रदर्शन शानदार रहा. हालांकि उन्होंने अब तक केरल की घरेलू टीम या सीनियर टीम के लिए कोई मैच नहीं खेला, लेकिन केरल क्रिकेट लीग में एलेप्पी रिपल्स के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन कर मुंबई इंडियंस के स्काउट्स को प्रभावित किया. इसके बाद MI ने उन्हें 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया और अनुभव बढ़ाने के लिए SA20 लीग में साउथ अफ्रीका भेजा, जहां उन्होंने नेट बॉलर के रूप में बेहतरीन गेंदबाजी की.

जिसकी गेंद पर धोनी ने दिखाई बिजली सी तेजी, उसने कहा- दुनिया से बाहर, उनके जैसा…

विकेट के पीछे थे धोनी, डेब्यू करने आए ‘झारखंड के गेल’, CSK vs MI मैच में रॉबिन मिंज का स्पेशल मोमेंट

जोफ्रा आर्चर और ‘ब्लैक टैक्सी’; हरभजन सिंह ने ये क्या कर डाला, बोला कुछ ऐसा मच गया भारी बवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel