IPL 2025 CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 के सबसे बेहतरीन मुकाबलों में से एक चेपक स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में आरसीबी के ऊपर काफी दबाव था, जिसमें उसे इस मैदान पर 17 साल से कभी जीत नहीं मिली थी, लेकिन 28 मार्च को हुए मैच में परिस्थितियों ने पूरे 360 डिग्री टर्न लिया और आरसीबी ने जीत दर्ज की. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) पर अपनी टीम की शानदार जीत के बाद हेजलवुड की सराहना की. उन्होंने कहा, “खेल की सतह स्पिनरों के लिए मददगार थी और पावरप्ले के दौरान जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) का पहला ओवर खेल को बदलने वाला पल था.” तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और यश दयाल (Yash Dayal) की कसी हुई गेंदबाजी ने आरसीबी को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में सीएसके पर 50 रनों से शानदार जीत दिलाने में मदद की. Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru.
मैच के बाद पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में रजत पाटीदार ने कहा, “हमने जो स्कोर बनाया, वह इस पिच पर पर्याप्त से अधिक था. गेंद थोड़ी रुककर आ रही थी, जिससे बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान नहीं था. प्रशंसकों और उनके समर्थन के कारण चेन्नई के खिलाफ चेपक में खेलना हमेशा खास होता है. हम 200 के आसपास का लक्ष्य बना रहे थे क्योंकि हमें पता था कि इसे हासिल करना आसान नहीं होगा. मेरा लक्ष्य स्पष्ट था, जब तक मैं क्रीज पर था, मैं हर गेंद पर कोशिश करता रहूंगा.” Rajat Patidar Comment post match win over CSK.
उन्होंने आगे कहा, “हमने बल्लेबाजी लाइनअप में कोई बदलाव नहीं किया, यह पिछले गेम से ही ऐसा ही था. ट्रैक स्पिनरों के लिए काफी मददगार था, इसलिए हम शुरुआत में स्पिनरों का इस्तेमाल करना चाहते थे. जिस तरह से लियाम लिविंगस्टोन आए और गेंदबाजी की, वह शानदार था.” इसके अलावा उन्होंने जोश हेजलवुड के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा, “जोश हेजलवुड का पहला ओवर खेल को बदलने वाला पल था क्योंकि हमने पावरप्ले में 2-3 विकेट हासिल किए.”
CSK vs RCB मैच का हाल
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. फिल साल्ट ने 16 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था. वहीं, विराट कोहली ने 30 गेंदों में 31 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था. 45 रनों की ओपनिंग साझेदारी के बाद, देवदत्त पडिकल ने 14 गेंदों में 27 रन बनाए, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे. रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 51 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे.
अंत में, टिम डेविड ने आठ गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए, जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल थे, और टीम का स्कोर 20 ओवरों में 196/7 तक पहुंचाया. सीएसके के लिए नूर अहमद सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3/36 के आंकड़े दर्ज किए. मथेशा पथिराना ने भी 2/36 का प्रदर्शन किया.
CSK के रन चेज के दौरान: आरसीबी ने बल्लेबाजों पर नियंत्रण बनाए रखा. जोश हेज़लवुड ने अपने पहले ही ओवर में राहुल त्रिपाठी और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को आउट कर आरसीबी को शानदार शुरुआत दिलाई. रचिन रवींद्र ने 31 गेंदों में 41 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल थे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई खास समर्थन नहीं मिला. यश दयाल और लियाम लिविंगस्टोन ने क्रमशः 2-2 विकेट लेकर सीएसके की बल्लेबाजी को कमजोर कर दिया.
अंतिम में एमएस धोनी ने 16 गेंदों में 30* रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे, लेकिन उनकी यह पारी भी टीम को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं रही. आरसीबी ने सीएसके को 146/8 पर रोककर 50 रनों से शानदार जीत दर्ज की. रजत पाटीदार को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब दिया गया. 2008 के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैदान चेपक स्टेडियम में यह आरसीबी की पहली जीत रही.
IPL 2025: रीशेड्यूल हुआ कोलकाता और लखनऊ का मुकाबला, नोट कर लें नई तारीख और समय
तो क्या खत्म हो गया ‘धोनी रिव्यू सिस्टम’ का जादू, विराट कोहली के मामले में फेल हुआ आकलन