IPL 2025 CSK vs RCB: एमएस धोनी (MS Dhoni) डीआरएस (DRS) लेने के मामले में अपने सटीक आकलन के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल 2025 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उनका यह फैसला कारगर साबित नहीं हुआ. आरसीबी की पारी के तीसरे ओवर के दौरान, खलील अहमद की गेंद विराट कोहली के पैड पर लगी और गेंदबाज को लगा कि वह एलबीडब्ल्यू आउट होने वाले हैं. हालांकि, मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉट-आउट दिया और थोड़ी चर्चा के बाद, धोनी ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को डीआरएस रिव्यू लेने का इशारा किया, लेकिन इस बार धोनी का आकलन गलत साबित हुआ.
जल्दी फेल नहीं होता धोनी रिव्यू सिस्टम
रीप्ले से पता चला कि गेंद लेग-स्टंप के बाहर पिच हो रही थी और सीएसके ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले की शुरुआत में ही एक रिव्यू गंवा दिया. इसके बाद विराट कोहली ने 30 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली. इस अहम मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. आरसीबी ने कप्तान रजत पाटीदार के अर्धशतक के दम पर चेपॉक के मैदान पर सीएसके को जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य दिया.
Ye Hai Dhoni Review System 🫣 #DRS@ChennaiIPL @RCBTweets pic.twitter.com/n5IWUfz29M
— Râvî Ràj ẞíñgh 🚩 (@GamerRavi9) March 28, 2025
मथीशा पथिराना की हुई प्लेइंग XI में इंट्री
इस मैच के लिए दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किए. पांच बार की चैंपियन सीएसके ने नाथन एलिस की जगह मथीशा पथिराना को शामिल किया. रजत पाटीदार की अगुआई वाली टीम ने रसिख सलाम की जगह भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग इलेवन में जगह दी. आरसीबी की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही, फिर भी विराट कोहली और फिलिप साल्ट ने पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की. साल्ट भी 16 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हुए.
यह भी पढ़ें- CSK vs RCB Head to Head Records: रुतुराज-रजत में होगी टक्कर, दोनों टीमों का ऐसा रहा है जीत का आंकड़ा
यह भी पढ़ें- रिप्लेसमेंट के तौर पर आए शार्दुल ने IPL में दिखाया अपना जौहर, हासिल की बड़ी उपलब्धि
सीएसके को मिला 197 रनों का लक्ष्य
देवदत्त पडिक्कल बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 27 रन बनाकर चलते बने. वहीं, कप्तान पाटीदार ने 32 गेंद पर 51 रनों की ठोस पारी खेल अपनी टीम की वापसी कराई. डेथ ओवरों में टिम डेविड ने 8 गेंद पर एक चौका और तीन बड़े छक्के की मदद से 22 रन जोड़कर टीम के स्कोर को 190 के पार पहुंचाया. चेपॉक में हालांकि आरसीबी अब तक एक बार भी नहीं जीता है, फिर भी यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें…
IPL 2025: किसके नाम है इस सीजन में सबसे बड़ा छक्का लगाने का रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट
‘रोहित शर्मा को रोज 20 KM दौड़ाता’, टीम इंडिया का कोच बनने के बाद योगराज सिंह करते ये पहला काम